The Lallantop

मनमोहन सिंह ने एक बार फिर इकॉनमी के हालात पर बीजेपी सरकार को लपेट लिया

चुप रहने वाले पूर्व पीएम बीते दिनों भी काफ़ी तीखी बातें बोल रहे थे.

Advertisement
post-main-image
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो: रॉयटर्स | पीटीआई)
भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मनमोहन ने 19 फरवरी को कहा कि मौजूदा सरकार 'मंदी' शब्द को नहीं स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि असली खतरा ये है कि अगर समस्याओं की पहचान नहीं की गई तो रिफॉर्म एक्शन के लिए भरोसेमंद समाधान मिलने की संभावना नहीं है. पूर्व पीएम, मोंटेक सिंह अहलूवालिया की पुस्तक 'बैकस्टेज' के लोकार्पण के लिए पहुंचते थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं. मनमोहन ने कहा-
मुझे लगता है कि इन मुद्दों पर बहस होगी और इस पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि आज ऐसी सरकार है जो मंदी जैसे किसी शब्द को स्वीकार नहीं करती है. मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी ANI का ट्वीट देखिए. उन्होंने आगे कहा-
यदि आप उन समस्याओं की पहचान नहीं करते जिनका आप सामना कर रहे हैं, तो आपको फॉर्म एक्शन के लिए भरोसेमंद समाधान मिलने की संभावना नहीं है. यह असली खतरा है.
देश की अर्थव्यवस्था पिछले सात साल के सबसे निचले स्तर पर है. इकॉनमी की खस्ताहाल हालत पर मनमोहन सिंह कई बार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार को मान लेना चाहिए कि हम आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार को कई सुझाव भी दिए जिससे कि इकॉनमी वापस ट्रैक पर आ सके.
वीडियो- नरेंद्र मोदी ने मजाक उड़ाया था, GDP पर डॉ मनमोहन सिंह की बात सच साबित हुई

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement