The Lallantop

डेंगू हो जाने के बावजूद UPSC टॉप किया है नंदिनी ने

UPSC-2016 के रिजल्ट आ गए हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट आ गया है और इसमें टॉप किया है नंदिनी के. आर. ने जो कर्नाटक की रहने वाली हैं. ये लगातार तीसरा साल है जब गर्ल्स ने पहले स्थान पर अपना दावा बरकरार रखा है. पिछली बार 2015 के रिजल्ट में दिल्ली की टीना डाबी ने टॉप किया था. उससे पहले इरा सिंघल अव्वल रही थीं.

नंदिनी के बारे में 10 बातें

#1 एक इंटरव्यू में नंदिनी ने बताया है कि साल 2015 में उन्हें डेंगू हो गया था. महीना भर पढ़ाई से दूर रहीं. इसी अटैम्प्ट में सिविल सर्विस एग्जाम टॉप किया. #2 नंदिनी केआर पहले से ही बतौर इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में ट्रेनी ऑफिसर काम कर रही हैं. इन दिनों वे फरीदाबाद में नेशनल अकैडमी ऑफ कस्टम्स, एक्साइज और नार्कोटिक्स ऑफिस में ट्रेनिंग ले रही हैं. #3 साल 2014 में अपने दूसरे अटैम्प्ट में इग्जाम पास कर लिया था. इनकी रैंक 849 थी जिसके चलते उन्हें IRS जॉइन करना पड़ा.
#4 हमेशा से IAS बनने की चाह रखने वाली नंदिनी ने अपने तीसरे अटैम्प्ट में इग्जाम टॉप कर लिया और ये सपना भी पूरा हो गया. #5 कर्नाटक के कोलार जिले से आने वाली नंदिनी ने इससे पहले बैंगलुरू में एमएस रमैय्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है . #6 इसके बाद इन्होंने कर्नाटक के PWD में बतौर सहायक इंजीनियर 2 साल तक काम किया. #7 खाली समय में लिटरेचर पढ़ना और वॉलीबॉल खेलना पसंद है. #8 नंदिनी के पिता सरकारी स्कूल में असिस्टेंट स्कूल मास्टर हैं और मां ने अपना टीचिंग करियर बच्चों की परवरिश के लिए छोड़ दिया. #9 नंदिनी कर्नाटक से UPSC टॉप करने दूसरी महिला हैं. 16 साल पहले विजयलक्ष्मी बिदारी ने साल 2001 में टॉप किया था. #10 कन्नड़ मीडियम से पढ़ाई करने वाली नंदिनी एक सरकारी सहायता-प्राप्त स्कूल से पढ़ाई की है और कन्नड़ ही उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट इस एग्जाम में था.
 
 ये रहे टॉप 25 लोगों के नाम:


 
पिछले साल रिजल्ट आने पर लोगों ने टॉपर टीना डाबी की काबिलियत से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ और कास्ट पर चर्चा शुरू कर दी थी. एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर बहुत फैलाया गया जिसमें टीना और अतहर आमिर खान के रिलेशनशिप पर बात की गई थी. कश्मीर के अतहर 2015 के सिविल सर्विस एग्जाम में सेकेंड आए थे.
टीना डाबी ने कहा था, "मैंने बचपन से ही यूपीएससी की तैयारी की है. कड़ी मेहनत से कोई भी सफलता पाई जा सकती है. मेरी उम्र बहुत कम है, अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है."
tina_101116-073805
टीना

उनसे पहले इरा सिंघल ने इसे टॉप किया था. अपने प्रेरणादायक व्यक्तित्व के कारण वे बहुत चर्चा में रही. अब इरा ने नौकरी शुरू कर दी है. वे दिल्ली सरकार में असिस्टेंट कलेक्टर बन गई हैं. उन्होंने चौथी कोशिश में टॉप कर पाई थीं. इस सफलता के लिए उन्होंने कठोर परिश्रम किया. उन्हें स्कोलियोसिस की बीमारी है, जिस वजह से शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ira-singhal_230616-115742
इरा

मेरठ में जन्मी इरा वहां के सोफिया गर्ल्स स्कूल और बाद में दिल्ली के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ीं और अव्वल रहीं. वे दिल्ली में धौला कुआं के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ चुकी हैं. नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की और वहां भी फर्स्ट रहीं. उन्होंने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए भी किया हुआ है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement