The Lallantop

अजीबोगरीब नहीं है लद्दाख में दिखा जानवर, नसीब वालों को दिखती है ये दुर्लभ प्रजाति

हिंट के लिए बताएं तो ये कैट फैमिली की ही एक प्रजाति है, पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़ें.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो में वन बिलाव. (स्क्रीनशॉट: प्रवीण कासवान के ट्विटर हैंडल से)

सोशल मीडिया पर लद्दाख में एक ‘अजीबोगरीब’ जानवर के दिखने की चर्चा है. इस जानवर का वीडियो वायरल है. प्रवीण कासवान नाम के एक वन अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से जानवर का वीडियो शेयर किया है. 45 सेकंड के वीडियो में कुत्ते उस जानवर पर भौंकते नजर आ रहे हैं. कुत्तों के लिए तो ये जानवर कुछ अजीब सा था ही, कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे पहचान नहीं पाए और उसे अजीबोगरीब मानने लगे. 

Advertisement

हालांकि जानवर बिल्कुल भी अजीबोगरीब नहीं है, दुर्लभ जरूर है. उसकी जानकारी देने से पहले प्रवीण कासवान का वीडियो ट्वीट दिखाते हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

'भारत में एक खूबसूरत और दुर्लभ जानवर मिला है. ये लद्दाख में मिला है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा.'

Advertisement
कौन सा जानवर है?

प्रवीण ने इसी पोस्ट को थ्रेड करते हुए अगले पोस्ट में जानवर की प्रजाति के बारे में बताया.

'ये एक हिमालयन लिंक्स (यानी हिम वन बिलाव) है, जो भारत में पाई जाने वाली जंगली बिल्ली की प्रजातियों में से एक है. ये बेहद खूबसूरत और दुर्लभ जीव है. इसे लेह-लद्दाख के इलाके में देखा गया है. इसी इलाके में आपको हिम तेंदुआ और पलाश कैट भी देखने को मिल जाएंगे.'

एक और ट्वीट में प्रवीण ने बताया,

Advertisement

‘जानवर को रेस्क्यू कर लिया गया है. ये इंसानी बस्तियों के बीच घूम रहा था. इसकी ज्यादा उम्र भी नहीं है.’

लिंक्स के बारे में कुछ अहम बातें

नेशनल ज्योग्राफिक पर मिली जानकारी के मुताबिक लिंक्स 

वन बिलास कैट फैमिली के ही सदस्य हैं. इसमें बिल्ली, बाघ, शेर, चीता, तेंदुआ, पैंथर जैसे बड़े विडाल जानवर आते हैं. वन बिलाव देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं. ये मध्यम आकार के होते हैं. मतलब बाघ और शेर जितना बड़ा नहीं होता.  इसका अंग्रेजी नाम 'लिंक्स' ग्रीक शब्द से लिया गया है. इसका मतलब होता है चमकने वाला. लिंक्स की आंखें काफी चमकदार होती हैं. इसीलिए इसे ये नाम मिला है.

वन बिलाव की पहचान इनके कानों और पूंछ से होती है. इनके कान सिर से भी ऊपर निकले होते हैं और पूंछ की लंबाई छोटी होती है. पूंछ के छोर पर काला धब्बा होता है. रंग की बात करें तो लिंक्स हल्के भूरे, लाल, भूरे और स्लेटी रंग के होते हैं. साथ ही इनके शरीर पर काले भूरे रंग के चकत्ते पड़े होते हैं. सर्द इलाकों का जानवर होने के चलते इनके शरीर पर काफी ज्यादा बाल होते हैं, जो इन्हें कड़ाके की ठंड में भी गर्म रखते हैं.

भारत समेत उत्तरी अमेरिका, यूरोप, और एशिया के कुछ हिस्सों में लिंक्स की प्रजाति पाई जाती है. दुर्भाग्यवश ये जानवर विलुप्ति की कगार पर है.

वीडियो: सेहत: कुछ लोगों को क्यों हो जाती है कुत्ते, बिल्ली से एलर्जी?

Advertisement