मोहम्मद पैगंबर पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत के साथ ही विदेश में भी आक्रोश जारी है. खबर है कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के चलते कुछ मुस्लिम बहुल या इस्लामिक देशों के हैकरों (Hackers) ने भारत के खिलाफ साइबर युद्ध शुरू कर दिया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि नूपुर शर्मा के मामले के बाद मलेशिया और इंडोनेशिया (Malaysia and Indonesia) मैं बैठे हैकरों ने भारत के खिलाफ साइबर युद्ध (Cyber War) शुरू कर दिया है.
मुस्लिम देशों के हैकरों ने भारत के खिलाफ छेड़ा साइबर युद्ध, नूपुर शर्मा की निजी जानकारी लीक
पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ साइबर युद्ध शुरू होने की जानकारी सामने आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक दो हैकर ग्रुप्स ने भारत के खिलाफ साइबर युद्ध शुरू किया है. इनका नाम ‘ड्रैगन फोर्स मलेशिया’ और ‘हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया’ बताया जा रहा है. खबर है कि इन दोनों समूहों ने दुनिया भर के मुस्लिम हैकरों से भी अपील की है और भारत पर साइबर हमले की तैयारी शुरू की जाए.

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने बताया है कि हैकर्स ग्रुप्स ने अब तक भारत में 2 हजार से ज्यादा वेबसाइट हैक कर ली हैं. इसमें ठाणे पुलिस, आंध्र प्रदेश पुलिस और असम के एक न्यूज चैनल की वेबसाइट शामिल है.

जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधियों ने नूपुर शर्मा के एड्रेस समेत उनके व्यक्तिगत विवरण को ऑनलाइन पोस्ट किया है. कई लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल भी ऑनलाइन लीक हो गई है.

इसके अलावा असम के एक क्षेत्रीय चैनल में लाइव टेलीकास्ट के बीच में पाकिस्तान का झंडा दिखाया गया और साथ में लिखा गया- पवित्र पैगंबर हजरत मुहम्मद S.A.W.W का सम्मान करें... हैक्ड बाय टीम रिवॉल्यूशन पीके.

ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक करने के अलावा आंध्र प्रदेश पुलिस का व्यक्तिगत विवरण भी जारी कर दिया गया.
भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही इस साइबर मूवमेंट का पता चलने के बाद अहमदाबाद साइबर क्राइम हरकत में आया है. उसने एक्शन लेते हुए मलेशिया और इंडोनेशिया सरकार को चिट्ठी लिखी है. साथ ही दोनों समूहों के लिए इंटरपोल लुकआउट नोटिस भी लिखा गया है. आगे की जांच जारी है.
देखें वीडियो- पड़ताल: यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति बनने के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए आदेश पारित करेंगे?