दृश्यम मूवी से इंस्पायर हुए, कर डाला कतल
फिल्म देख कर आइडिया आया मर्डर करके लाश ठिकाने लगाने का
Advertisement

फोटो - thelallantop
देख लो भाई लोग विडंबना किसको कहते हैं. दृश्यम फिल्म में अजय देवगन मर्डर करते हैं. कैसे? पिच्चर देखकर! अब वही मर्डर वाली पिच्चर देखकर असल जिंदगी में कुछ लोग मर्डर करने को इंस्पायर हो गए. ये हुआ मध्यप्रदेश में. रविवार शाम को पुलिस ने हथाईखेड़ा डैम में तैरती हुई डेड बॉडी निकाली. बॉडी थी 25 साल के अमिताभ आदिवासी की. पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार किया. इंद्रपाल सिंह और उसका भतीजा धर्मेंद्र सिंह. पूछताछ हुई तो पता लगा कि इस मर्डर का प्लान उन्होंने दृश्यम फिल्म देख कर बनाया था. फिल्म रिलीज होने के बाद भी कुछ लोगों का रिएक्शन इसी तरह का था कि इससे संदेश जाता है कि आदमी कानून को हरा सकता है. ऐसी ही कोशिश की भी गई. फिल्म में विमल पान मसाला वाले अजय देवगन तो बच निकले थे. लेकिन अब उनके फिल्मी शिष्यों का असल जिंदगी में क्या होगा?
Advertisement
Advertisement
Advertisement