The Lallantop

लिव-इन पार्टनर ने लगाया रेप का आरोप, युवक ने कोर्ट को 11 महीने का रिलेशनशिप कॉन्ट्रैक्ट दिखा दिया

आरोपी के वकील ने कोर्ट के सामने तर्क दिया कि दोनों के बीच सहमति का रिश्ता था और उन्होंने 11 महीने के लिव-इन MOU पर साइन किया था; इसलिए बलात्कार का आरोप सही नहीं है. हालांकि महिला ने इससे इनकार किया है.

Advertisement
post-main-image
आरोपी और महिला अक्टूबर 2023 में मिले थे. (तस्वीर - मुंबई सत्र न्यायलय)

मुंबई के एक सत्र न्यायालय ने बलात्कार और आपराधिक धमकी देने के एक आरोपी को ज़मानत दे दी. उस पर अपनी लिव-इन पार्टनर के रेप और उसे धमकाने का मामला दर्ज है. अपने फ़ैसले में अदालत ने कहा कि दोनों के बीच एक लिव-इन रिलेशनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था. हालांकि, महिला ने इस दस्तावेज़ पर अपने दस्तख़त होने से इनकार किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पूरा केस क्या है?

महिला की तरफ़ से पेश हुए अडिशनल सॉलिसिटर जनकर ने कोर्ट को बताया कि 6 अक्टूबर, 2023 को महिला और आरोपी पहली बार मिले थे. तब वो तलाकशुदा थी और आरोपी ने उसे शादी के लिए प्रपोज़ किया. दोनों संबंध में आ गए. लेकिन बाद में महिला को पता चला कि व्यक्ति किसी अन्य महिला के साथ भी संबंध में है.

इंडिया टुडे की विद्या के इनपुट्स के मुताबिक़, महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी. उसके निजी वीडियोज़ और फ़ोटोज़ के ज़रिए धमकाया कि वो रिलेशनशिप में बनी रहे. इस बीच वो प्रेग्नेंट भी हो गई और आरोपी ने कथित तौर पर उसे गर्भपात की गोलियां दीं. फिर पीड़िता को पता चला कि व्यक्ति असल में शादीशुदा है. इसके बाद महिला ने 23 अगस्त, 2024 को शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि शादी के वादे के एवज़ में आरोपी ने बार-बार उसका 'बलात्कार' किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - लिव इन रिलेशनशिप में रहने आई, घर का सारा सोना, लाखों का कैश ले उड़ी, केस दर्ज

आरोपी के वकील सुनील पांडे ने जिरह की, कि रिश्ता सहमति से था और दोनों पक्षों ने 11 महीने के लिव-इन अरेंजमेंट के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर साइन किया था. इसलिए बलात्कार का आरोप सही नहीं है.

भारत में लिव-इन रिलेशनशिप के लिए MOU अनिवार्य नहीं है, लेकिन समझौते से रिश्ते की शर्तें और दायरे दर्ज हो जाते हैं. इससे कुछ क़ानूनी सुरक्षा मिल जाती है.

Advertisement

पीड़िता के वकील ने ज़मानत का विरोध करते हुए तर्क दिया कि आरोपी के मोबाइल फ़ोन को ज़ब्त करना चाहिए, क्योंकि वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है.

जज शायना पाटिल ने दोनों पक्षों के सभी सबूतों और बयानों की समीक्षा की. उनका निष्कर्ष था कि रिश्ता सहमति से बना था, जो ख़राब हो गया और इसी वजह से महिला ने शिकायत की. MOU के बारे में उन्होंने कहा कि दस्तावेज़ केवल नोटरी स्टैम्प के साथ एक ज़ेरॉक्स कॉपी था, और इसकी प्रामाणिकता सत्यापित नहीं की जा सकती.

आरोपों को देखते हुए जज ने फ़ैसला किया कि हिरासत में की गई पूछताछ अनावश्यक थी और आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया जाना चाहिए था. आरोपी को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ममता बनर्जी के दफ़्तर के नीचे हज़ारों की भीड़ नबन्ना की पूरी कहानी!

Advertisement