The Lallantop

"रास्ते में हो सकती है हत्या"- 21 साल पुराने केस में पेशी से पहले मुख्तार अंसारी ने मांगी सुरक्षा

मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को लिखा है कि उनकी जान को खतरा है.

Advertisement
post-main-image
मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो- पीटीआई)

यूपी के मऊ से पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा मांगी है. दरअसल, 21 साल पुराने मामले में 3 जनवरी को मुख्तार अंसारी की गाजीपुर की विशेष अदालत में पेशी होनी है. मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं. उन्होंने गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट को पत्र लिखा है. इसमें आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के इशारे पर उनका जीवन घोर संकट काल से गुजर रहा है और उनकी जान का खतरा बना हुआ है.

Advertisement
किस मामले में पेशी होनी है?

ये मामला गाजीपुर के चर्चित उसरी चट्टी कांड का है. 15 जुलाई 2001 को मुख़्तार अंसारी पर जानलेवा हमला हुआ था. इसका आरोप पूर्व MLC बृजेश सिंह पर लगा था. मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी अपने निर्वाचन क्षेत्र जा रहे थे. मोहम्मदाबाद कोतवाली के उसरी चट्टी पर उनके काफिले पर हमलावरों ने फायरिंग की थी. इसमें मुख्तार अंसारी के सरकारी गनर रामचंद्र राम और एक समर्थक रुस्तम की मौत हो गई थी. इस मामले में बृजेश सिंह को सजा भी हुई थी. लेकिन पिछले साल सशर्त जमानत मिल गई थी.

इसी मामले में गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी की गवाही होनी है. कोर्ट ने 20 दिसंबर को मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था. इसलिए मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गाजीपुर कोर्ट लाया जाएगा. पेशी से पहले मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से CRPF सुरक्षा मांगी है. कहा है कि बृजेश सिंह उसके खिलाफ साजिश रच सकता है. हत्या की आशंका जताते हुए अंसारी ने दावा किया है कि अबतक उन्हें समुचित सुरक्षा नहीं दी जा रही है.

Advertisement
‘रास्ते में हो सकता है हमला’

मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को लिखा है, 

"बीजेपी सरकार द्वारा हमारे राजनैतिक दुश्मनों और विरोधियों को खुला समर्थन दिया जा रहा है. बृजेश सिंह मेरी हत्या की साजिश लंबे समय से रच रहे हैं. इस साजिश में बीजेपी के कई लोग भी शामिल हैं. मुकदमे के गवाहों को डराया जा रहा है. उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है. सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि कोर्ट लाने-ले जाने के क्रम में कहीं पर भी मुझे जान से मारने के लिए प्रोफेशनल शूटर द्वारा हमले की साजिश रची गई है. इसमें सरकारी मशीनरी भी शामिल है."

उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि पेशी के समय CRPF के कम से कम 15 जवानों की सुरक्षा उन्हें दी जाए. नहीं तो रास्ते में या कोर्ट परिसर में उनकी हत्या हो सकती है.

Advertisement

मुख्तार अंसारी ने ये भी लिखा है कि उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी और पीठ में चोट के कारण चलने की समस्या भी है. इसलिए दूर यात्रा करने के लिए उन्हें बुलेटप्रूफ मेडिकल एंबुलेंस सुविधा दी जानी चाहिए.

(ये स्टोरी हमारे साथी रणवीर ने लिखी है)

वीडियो: मुख्तार अंसारी, जो सिस्टम से 'खेलते-खेलते' खत्म हो गया!

Advertisement