The Lallantop

गोपी बहू ने लैपटॉप धोया था, इन्होंने धोयी पिस्तौल, कुछ घंटे बाद पति-ससुर सब जेल पहुंच गए

Viral video of woman washing pistols: जैसे कोई बर्तन धोता है, वैसे ही इस महिला ने पिस्तौल धोयी. फिर धुलाई का वीडियो आया, ससुर-पति सबको उठा ले गई पुलिस. आखिर ये पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने एक घर में छापा मारा है (Image: X)

टीवी की गोपी बहु को लैपटॉप धोते तो आपने देखा होगा. जिसके मीम्स की बाढ़ आ गई थी, वही वाला. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है. जिसमें एक महिला बाकायदा कढ़ाई में पिस्तौल धो रही है (Woman washing gun viral video). जैसे कोई बर्तन धोता है वैसे ही. बताया जा रहा है कि वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena, MP) का है. लेकिन फिर धुलाई का वीडियो पुलिस तक पहुंच गया.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने मुरैना जिले में एक अवैध हथियार कारखाने पर छापा मारा है. महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने वीडियो की पुष्टि भी की है. पुलिस के मुताबिक मामले में गणेशपुर इलाके में एक घर की तलाशी भी ली गई. मालूम चला यहां पिछले छह महीनों से अवैध कट्टा बनाने का काम हो रहा था. यहां अवैध हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया. 

Advertisement

ये भी बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान पुलिस को एक डबल-बैरल 315 बोर की बंदूक मिली. एक 315 बोर की पिस्तौल मिली. एक 32 बोर की पिस्तौल मिली. साथ ही कई आधे बने हथियार बरामद किए गए. बाकी सारे समान को भी जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘45 साल की उम्र में सिंगल क्यों हो?’ सवालों से परेशान शख्स ने पड़ोसी की हत्या कर दी!

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी जानकारी दी है. बताया कि उन्हें देशी हथियार धोते हुए एक महिला के वीडियो के बारे में जानकारी मिली. फिर उन्हें पता चला कि यह वीडियो गणेशपुर गांव से है. यहां महिला का आरोपी पति अवैध हथियारों के धंधे से जुड़ा हुआ है. ये भी बताया जा रहा है.

छापे के दौरान महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि दोनों ने भागने की कोशिश की थी. तीन देशी पिस्तौल, कई आधे बने हथियार और कई दूसरे उपकरणों को जब्त कर लिया गया है.

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और मामले में जांच जारी है.

वीडियो: पड़ताल: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति तोड़ी गई! दावे के फैक्ट करने पर क्या पता चला?

Advertisement