The Lallantop
Advertisement

‘45 साल की उम्र में सिंगल क्यों हो?’ सवालों से परेशान शख्स ने पड़ोसी की हत्या कर दी!

कहा जा रहा है कि बुजुर्ग, शख्स से बार-बार उसकी शादी को लेकर सवाल पूछा करते थे. शादी कब कर रहे हो? 45 साल की उम्र में कुंवारे क्यों हो… इन्हीं सवालों से परेशान शख्स ने बुजुर्ग की हत्या का मन बना लिया.

Advertisement
man killed neigbour
हमलावर ने लकड़ी के टुकड़े से पड़ोसी पर वार किया (Image: AI)
pic
राजविक्रम
5 अगस्त 2024 (Updated: 5 अगस्त 2024, 01:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाज के कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब युवाओं के पास कम ही होते हैं. मसलन कितना कमाते हो? कितनी उम्र हो गई है? और एक सवाल जिससे समाज के युवाओं समते बॉलीवुड (Bollywood) के स्टार भी परेशान नजर आते हैं. शायद सलमान खान (Salman Khan) के जीवन का सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल, शादी कब कर रहे हो… शादी हुई कि नहीं? हालांकि कई लोग इस सवाल से खफा होते हैं. लेकिन कोई परेशान होकर कत्ल तक कर देगा, ये किसी ने सोचा भी न होगा!

क्या था पूरा मामला?

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इंडोनेशिया के सुमात्रा का है. बताया जा रहा है कि 45 साल का एक शख्स अपने पड़ोसी के सवालों से परेशान था. दरअसल 60 साल के अस्गिम इरिआन्टो रिटायर्ड सिविल सर्वेंट थे. जो शख्स के पड़ोसी थे.

कहा जा रहा है कि वह शख्स से बार-बार उसकी शादी को लेकर सवाल पूछा करते थे. शादी कब कर रहे हो? 45 साल की उम्र में कुंवारे क्यों हो… इन्हीं सवालों से परेशान शख्स ने बुजुर्ग की हत्या का मन बना लिया, ऐसे आरोप हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की ये 'छिपी शक्तियां' नहीं देखी होंगी, वर्ल्ड क्लास शहर पानी भरते नजर आएंगे!

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को 29 जुलाई को अंजाम दिया गया. बुजुर्ग की पत्नी ने इस बारे में पुलिस अधिकारी मारिया मारपांग को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमलावर ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और उनके पति पर लकड़ी के एक टुकड़े से हमला करना शुरू कर दिया. आरोपी शख्स की पहचान पी सिरेगर के तौर पर की गई है.

हालांकि आस-पास के लोगों ने सिरेगर को रोका. बुजुर्ग की जान बचाने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज शुरू किये जाने से पहले ही, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस सब के बाद हमलावर को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सिरेगर ने पुलिस को बताया कि वह बुजुर्ग के सवालों से परेशान था. इन्हीं सवालों के चलते तंग आकर उसने ये कदम उठाया. उससे बार-बार पूछा जाता था कि वह 45 साल की उम्र में कुंवारा क्यों है?

वीडियो: नोएडा पुलिस ने हाइटेक चोरों को करोड़ो की गाड़ियों के साथ पकड़ा, चंद सेकेंडों में चुरा लेते थे कार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement