मुरली मनोहर जोशी खो गए हैं. उनको ढूंढ के लाइए, एक घड़ा ले जाइए
सांसद जी को जनता ने अपने काम कराने के लिए चुना था. वो खो गए. तो ये है उन्हें ढूंढने की अनोखी मुहिम.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मुरली मनोहर जोशी को कानपुर वालों ने अपना सांसद चुन तो लिया है पर अब बेचारे पछता रहे हैं.काहे से नेता जी ढूंढें नहीं मिल रहे हैं. इसी के चलते आजकल कानपुर में कांग्रेस को मुद्दा मिल गया है और उसने शहर भर में पोस्टर लगवा दिया है जिसपर लिखा है 'सांसद जी को ढूंढ के लाइए, एक घड़ा पानी इनाम पाइए.' बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी को आड़े हाथों लेता कांग्रेस का ये पोस्टर आजकल कानपुर में चर्चा का विषय है. कानपुर की हालत किसी से छिपी तो है नहीं. न बिजली आती है न पानी. ऐसे में सांसद जी ही एक सहारा थे जिनसे ये सब शिकायत जनता कर सकती थी. पर सांसद जी हों तब तो. शहर के कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री का कहना है शहर की जनता गर्मी के चलते पानी की कमी से परेशान है. जबकि हमारे सांसद जोशी दिल्ली में आराम कर रहे है. इसलिए उनको ढूंढने के लिए हमने ये होर्डिंग लगाईं है. पहले भी सांसदों, विधायकों को ढूंढने के लिए ऐसा पोस्टर वाला प्रयोग लोग करते रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement