'मेरी बेटी ने अधिकारी से गाली नहीं देने को कहा. इस पर एक महिला अधिकारी ने उसे बालों से पकड़कर खींचा. इस बारे में जब मेरे पति को पता चला तो वह बीचबचाव के लिए दौड़कर आए. लेकिन उन्हें गोली मार दी गई.'फॉरेस्ट विभाग ने शुरू में गोली चलाने का बचाव किया. उसकी ओर से कहा गया कि फॉरेस्ट गार्ड अतिक्रमण दूर करने वाली टीम में शामिल था. इस दौरान गांव वालों ने बंदूक छीनने की कोशिश की थी. ऐसे में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड सुरेश शर्मा सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. फॉरेस्ट विभाग ने मामले की जांच के लिए कमिटी बनाई है. मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने कमल नाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे में दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. शिवराज सिंह सरकार में मंत्री रहे विश्वास सारंग ने इंडिया टुडे से कहा,
'हाल ही में सागर में एक दलित युवक को जला दिया गया. अब एक दलित को हैंडपंप से पानी लेने पर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने गाली मार दी. इससे राज्य में दलितों की हालत का पता चलता है. साथ ही राज्य सरकार के उनके प्रति व्यवहार का भी पता चलता है.'बीजेपी ने दलितों के मसले पर विधानसभा के आगामी बजट सेशन में स्थगन प्रस्ताव लाने की चेतावनी भी दी है.
Video: जामिया की लाइब्रेरी के दो सीसीटीवी फुटेज की इन बातों पर हो हल्ला मचा हुआ है