रूस की राजधानी मास्को में एक आतंकवादी हमला हुआ है ( Moscow terrorist attack ). इस हमले में अब तक 133 लोगों की जान चली गई है. वहीं 145 से अधिक लोग घायल हुए हैं. आतंकवादी संगठन - ISIS- ने इसकी जिम्मेदारी ली है. बीते सालों में रूस में हुआ ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है ( Russia Terrorist attack ).
ISIS ने ली मॉस्को अटैक की जिम्मेदारी, अब तक 133 मौतें, अमेरिका ने घंटों पहले रूस को क्या बोला था?
Moscow Terrorist Attack: मॉस्को के पश्चिमी छोर पर स्थित Crocus City Hall में रूसी रॉक बैंड 'पिकनिक' का कॉनसर्ट था. इसे देखने कई लोग वहां पहुंचे थे. तभी वहां कुछ लोग दर्शकों पर खुलेआम फायरिंग करने लगे. और उन पर बमबारी भी की. अब तक क्या-क्या पता लगा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 23 मार्च को मॉस्को के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रोकस सिटी हॉल में रूसी रॉक बैंड 'पिकनिक' का कॉनसर्ट था. इसे देखने कई लोग वहां पहुंचे थे. तभी वहां कुछ लोग दर्शकों पर खुलेआम फायरिंग करने लगे. और उन पर बमबारी भी की. बमबारी के चलते हॉल में आग भी लग गई. कई लोग हॉल के अंदर फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही रूस की स्पेशल फोर्स मौके पर पहुंची और वहां मौजूद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया. बताया जाता है कि आतंकवादी पहले से ही हॉल में छिपे हुए थे. सोशल मीडिया पर घटना की कई सारी वीडियो वायरल हैं. जिसमें आप गोली की आवाज साफ सुन सकते हैं. बता दें कि जिस हॉल पर हमला हुआ वहां एक बार में करीब 6000 लोगों के जमा होने की व्यवस्था है. हमले के तुरंत बाद मौके पर सुरक्षा बलों के साथ घायलों की मदद के लिए 70 एंबुलेंस को भेजा गया.
हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है. अपने टेलीग्राम चैनल पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. साथ ही बताया कि हमले को अंजाम देने के बाद घटना में शामिल आतंकवादी अपने बेस कैंप वापस पहुंच गए हैं. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें आतंकवादियों द्वारा चलाई जा रही गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है.
रूस की सरकार ने क्या कहा?हमले को लेकर मॉस्को के गवर्नर आंद्रे वोरोब्योव ने कहा कि वो घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे. बताया कि घटना की जांच के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इधर मास्को के मेयर सार्जे सोबयानिन ने घटना को एक बड़ा हादसा बताते हुए शोक व्यक्त किया है. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने इसे एक बर्बर और खूनी आतंकवादी हमला करार देते हुए अन्य देशों से हमले के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है.
मास्को हमले पर अमेरिका ने भी बयान दिया है. व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन किर्बी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि घटना की तस्वीरें डराने वाली हैं. घटना को लेकर उन्होंने बताया,
'घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. कई मां, बाप, भाई, बहन, बेटे और बेटियों होंगी, जिन्हें घटना के बारे में अभी तक पता ही नहीं होगा. उनके लिए ये मुश्किल वक्त होने वाला है.'
ये भी पढ़ें: मुंबई आतंकी हमले के 12 साल, हमला करने वाले मारे गए, साजिश रचने वालों का क्या हुआ?
इस हमले को लेकर अमेरिका पर आरोप लग रहे हैं कि हमले के बारे में पता होते हुए भी उन्होंने रूस को इस बारे में आगाह नहीं किया.
इससे पहले रूस स्थित अमेरिकी एंबेसी ने रूसी अधिकारियों से सामने आतंकी हमले की आशंका पहले ही व्यक्त कर दी थी. बताया था कि कुछ कट्टरपंथी समूह एक बड़े सामूहिक कार्यक्रम के दौरान हमले की साजिश रच रहे हैं. एंबेसी ने 7 मार्च को एक एडवाइजरी जारी कर US ने रूस में मौजूद अपने नागरिकों से अगले 48 घंटे तक किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों में शामिल ना होने के निर्देश भी जारी किए थे.
वीडियो: विराट कोहली ने IPL 2024 के पहले मैच में ही इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया