The Lallantop

Morocco Earthquake: डिनर करती फैमिली और इस बच्चे की मौत की कहानी वायरल, पूरी दुनिया हिली!

मोरक्को में भूकंप के चलते अब तक 2122 लोगों की मौत हो चुकी है. कई घायल हैं. इस बीच एक आठ साल के बच्चे की कहानी वायरल हो रही है.

Advertisement
post-main-image
बाएं- बच्चे के पिता हामिद बेन हेना, दाएं- भूकंप से हुई तबाही (फोटो- रॉयटर्स/AFP)

मोरक्को के पहाड़ी इलाके में बसे तफेघघटे गांव का शायद ही कोई घर भूकंप (Morocco Earthquake) से बचा हो. 400 लोगों की आबादी वाले इस गांव में 80 लोगों की मौत हो गई. गांव के ही एक पुराने घर में आठ साल का मरौने रहता था. अपने मम्मी-पापा, भाई-बहन के साथ. उस रात भूकंप से ठीक पहले वो परिवार के साथ डिनर करने बैठा था. अपने पापा को बता रहा था कि अगली क्लास के लिए उसे क्या क्या सामान चाहिए. भूकंप में उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

मरौने के पिता हामिद बेन हेना ने अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को भूकंप वाली रात की कहानी बताई. बताया कि डिनर के बीच में उन्होंने अपने बेटे को फल काटने के लिए चाकू लाने के लिए रसोई में भेजा था. तभी जमीन हिलने लगी. घर ढहने की कगार पर था. हामिद बेन हेना और उनका दूसरा बेटा बाहर भाग निकले. हामिद ने अपनी पत्नी और बेटी को भी किसी तरह बचा लिया. पता चला कि मरौने बाहर नहीं आ सका. वो घर के अंदर भाग गया था. अगले दिन मलबे में से मरौने का शव मिला. पिता बताते हैं कि मरौने उत्साही बच्चा था और उसे स्कूल जाना बहुत पसंद था.

Advertisement

हामिद तीन पहियों वाली मोपेड पर सामान लाने ले जाने का काम कर घर चलाते हैं. गांव के लगभग सभी घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. हामिद के पास बस एक बकरी और गधा बचा है.

ये भी पढ़ें- मोरक्को के भूकंप में 2000 से अधिक लोगों की मौत, अभी हालात क्या हैं, भारत ने क्या कहा?

Advertisement

ताजा अपडेट्स के मुताबिक, मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2100 के पार पहुंच गई है. कई लोग घायल हैं. कई इमारतें जमींदोज हो गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ कर भागना पड़ा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 आंकी गई. इसका केंद्र देश के चौथे बड़े शहर मराकेश से 71 किलोमीटर दूर हाई एटलस पहाड़ियों में था. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 

मोरोक्को में 2004 के बाद से आए भूकंपों में ये सबसे खतरनाक है. तब उत्तरी रिफ पहाड़ों के अल होसेइमा इलाके के पास भूकंप आया था. इसमें 600 से भी ज़्यादा लोग मारे गए थे. 

वीडियो: दुनियादारी: तुर्किए और सीरिया में भूकंप से भारत को क्या सीखने की ज़रूरत है?

Advertisement