The Lallantop

'बॉयफ्रेंड' तस्वीरें दिखा कर ब्लैकमेल करता था, छात्रा ने भाई के साथ मिल कर सिर काट दिया

छात्रा के भाई सद्दाम ने पुलिस से कहा कि मृतक उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहा था और मिलने के लिए बुलाता रहता था. वो उसे धमकी भी देता था कि उसकी फोटो वायरल कर देगा.

Advertisement
post-main-image
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोनू के कपड़ों को पेट्रोल डालकर जला दिया. जिस बोतल में पेट्रोल लाए थे उसे भी वहीं फूंक दिया. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कथित तौर पर एक छात्रा, उसके भाई और एक अन्य युवक ने मिलकर एक लड़के की हत्या कर दी. आरोपियों ने उसका सिर काट कर डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक आरोपी लड़की का साथी बताया गया है, जो कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल करता था. इसी से परेशान होकर लड़की ने अपने भाई के साथ मिल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी (Moradabad girlfriend beheads boyfriend). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भाई और उसके दोस्त के साथ की हत्या

हत्या का ये मामला मुरादाबाद के बिलारी का है. आजतक से जुड़े जगत गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक बिलारी स्थित सैफनी की रहने वाली मेहनाज नाम की छात्रा थांवला के ITI कॉलेज में पढ़ने जाती थी. कॉलेज में उसकी जान पहचान सोनू नाम के लड़के से हुई. सोनू का ननिहाल भी इसी मोहल्ले में था. मेहनाज से दोस्ती होने के बाद सोनू का बिलारी आना-जाना बढ़ गया. इस दौरान सोनू ने मेहनाज के साथ कुछ तस्वीरें खींचीं. रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि इसके बाद वो मेहनाज को ब्लैकमेल करने लगा था. मेहनाज ने इस बारे में अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्त रिजवान को बताया. इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी. उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर फेंक दिया.

चार दिन से लापता था सोनू

9 सितंबर की शाम 7 बजे सोनू घर से निकला था. उसके पिता ने बताया कि तब से वो घर नहीं लौटा. दो दिन तक उसकी तलाश करने के बाद 11 सितंबर की सुबह सोनू के पिता ने मिसिंग रिपोर्ट फाइल कराई. इस बीच 11 सितंबर को सैफनी क्षेत्र में बैरूआ पुल के पास एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई. शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर बुलाया. पुलिस ने पूरा दिन क्राइम स्पॉट के आसपास के इलाके में सिर की तलाश की.

Advertisement

12 सितंबर को पुलिस ने सोनू के पिता को पोस्टमॉर्टम हाउस बुलाया गया. जहां शव की पहचान करने पर पता चला कि वो सोनू ही है. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच के लिए सोनू के फोन से कॉल रिकॉर्ड मंगवाए. पता चला सोनू को आखिरी कॉल मेहनाज ने किया था. पिता ने शक जाहिर करते हुए मेहनाज और उसके घरवालों को नामजद करते हुए FIR लिखवाई.

इसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मेहनाज और उसके भाई सद्दाम को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में पहले तो दोनों ने कहा कि वो किसी सोनू को नहीं जानते. लेकिन बाद में उन्होेंने हत्या की बात मान ली.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपी भाई-बहन ने बताया कि साजिश में रिजवान भी शामिल है. आरोपी सद्दाम ने पुलिस को बताया,

“सोनू मेरी बहन को लगातार परेशान कर रहा था और मिलने के लिए बुलाता रहता था. वो उसे धमकी भी देता था कि वो उसकी फोटो वायरल कर देगा. 3-4 दिन पहले मैंने अपनी बहन को किसी से बात करते हुए सुना. वो मुझे काफी परेशान दिख रही थी. जब मैने पूछा तो उसने पूरी बात बताई.”

सद्दाम ने बताया कि मेहनाज की बात सुनकर उसने उससे पूछा कि वो क्या चाहती है. इस पर मेहनाज ने अपने भाई से कहा कि सोनू को मार डालो. सद्दाम ने बताया,

“मैंने सोनू की हत्या की साजिश की. अपने दोस्त रिजवान को पूरी बात बताई. वो भी राजी हो गया.”

वहीं मेहनाज ने पुलिस को बताया,

“मेरे भाई ने कहा कि सोनू को सैफनी बुला लो. तो हमने उसे 7 बजे बैरुआ पुल पर बुला लिया. करीब 25 मिनट बाद सोनू बैरुआ पुल पर आ गया. वहीं तीनों ने उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी.”

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शव की पहचान छिपाने के लिए मृतक के कपड़े उतार दिए थे. सोनू का मोबाइल रास्ते में ही फेंक दिया. शरीर से सिर अलग कर पास के डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोनू के कपड़ों को पेट्रोल डालकर जला दिया. जिस बोतल में पेट्रोल लाए थे उसे भी वहीं जला दिया.

वहीं घटना को लेकर एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच की. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है.

वीडियो: नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के रेप का आरोप डॉक्टर पर ही, अस्पताल सीज

Advertisement