The Lallantop

'सड़क पर चलते लोगों पर पीछे से गोलियां बरसाईं... ', साउथ अफ्रीका में 10 लोगों की मौत, 10 घायल

South Africa Mass Shooting: पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने कुछ लोगों को सड़कों पर अचानक गोली मार दी. अब तक 10 लोगों की मौत चुकी है, जबकि करीब 10 लोग घायल हैं. अब तक क्या-क्या पता चला?

Advertisement
post-main-image
इस महीने साउथ अफ्रीका में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. (सांकेतिक फोटो: ITG)

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई गोलीबारी में अब तक 10 लोगों की मौत चुकी है, जबकि करीब 10 लोग घायल हैं (South Africa Mass Shooting). पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने कुछ लोगों को सड़क पर अचानक गोली मार दी. हमले के पीछे का कारण अभी साफ नहीं है. इस महीने साउथ अफ्रीका में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जोहान्सबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दूर बेकर्सडेल इलाके में हुई. पुलिस ने रविवार, 21 दिसंबर को इसकी जानकारी दी. गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. यह गोलीबारी एक शराबखाने के पास हुई, जो एक गरीब इलाका है और सोने की खदानों के नजदीक है.

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे (स्थानीय समय) हुई. गोलीबारी में शामिल लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा, 

Advertisement

खबर है कि एक सफेद कॉम्बी (वैन) और एक सिल्वर सेडान में सवार लगभग 12 अज्ञात हमलावरों ने शराबखाने के ग्राहकों पर गोलियां चलाईं और घटनास्थल से भागते समय भी अंधाधुंध फायरिंग करते रहे. हमलावरों ने सड़क पर चलते लोगों पर पीछे से गोलियां बरसाईं.

दक्षिण अफ्रीका के पब्लिक ब्रॉडकास्टर SABC ने पुलिस के हवाले से बताया कि वे अभी लोगों के बयान ले रहे हैं. नेशनल क्राइम और मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम और खुफिया टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस के मुताबिक, बार के बाहर खड़े एक कैब ड्राइवर की भी गोली लगने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: खेत में महिलाओं को मार कर शव सूअरों को खिला दिए, इस हत्याकांड ने दक्षिण अफ्रीका को हिला दिया

Advertisement

इससे पहले, 6 दिसंबर को राजधानी प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल पर बंदूकधारियों ने हमला किया था. इस घटना में तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, यह गोलीबारी उस जगह पर हुई थी जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी.

दक्षिण अफ्रीका की आबादी करीब 6.3 करोड़ है और यहां अपराध की दर काफी ज्यादा है.

वीडियो: सिडनी में हुई गोलीबारी को सरकार ने आतंकी हमला घोषित किया, जांच में क्या पता चला?

Advertisement