The Lallantop

Swiggy Instamart से एक शख्स ने मंगाए एक लाख रुपये के कॉन्डम!

Swiggy Instamart: इस साल भी इंस्टामार्ट से की गई खरीदारी के दिलचस्प आकंड़े सामने आए हैं. बताया गया कि स्विगी इंस्टामार्ट के हर 127 ऑर्डर में से 1 ऑर्डर कॉन्डम का था.

Advertisement
post-main-image
इंस्टामार्ट के हर 127 ऑर्डर में से 1 ऑर्डर कॉन्डम का रहा. (Freepik/Reuters)

किसी शख्स को साल में 228 बार कॉन्डम खरीदने हों, तो 228 बार ही मेडिकल स्टोर पर जाना पड़ेगा. अब किसी को ऐसा करने में झिझक हो सकती है, तो किसी को नहीं. लेकिन कोई शख्स ऐसा करने में हिचकिचाहट महसूस करे, तो इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स ने ऐसे लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है. ‘10 मिनट में डिलीवरी’ प्लेटफॉर्म के तौर पर फेमस स्विगी इंस्टामार्ट से एक शख्स ने 2025 में 228 बार ऑर्डर देकर 1 लाख 6,398 रुपये के कॉन्डम खरीदे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, इस साल भी इंस्टामार्ट से की गई खरीदारी के दिलचस्प आकंड़े सामने आए हैं. बताया गया कि स्विगी इंस्टामार्ट के हर 127 ऑर्डर में से 1 ऑर्डर कॉन्डम का था. इंस्टामार्ट की पांचवीं सालाना रिपोर्ट How India Instamarted 2025 से पता चला कि 2025 में भारत में शॉपिंग का तरीका काफी हद तक बदल गया है. 2025 में भारत ने इंस्टामार्ट के जरिए सबकुछ मंगवाया- दूध, स्मार्टफोन, कॉन्डम और यहां तक कि सोने के सिक्के और चांदी के बिस्किट भी.

इस प्लेटफॉर्म पर इस साल का सबसे छोटा ऑर्डर 10 रुपये का रहा, जो बेंगलुरु में एक प्रिंटआउट के लिए था. अब एक बार में सबसे बड़ी खरीदारी की बात करते हैं. हैदराबाद में एक शख्स ने सिंगल ऑर्डर में 4.3 लाख रुपये के आईफोन खरीदे, जो एक बार की सबसे बड़ी खरीदारी बनी. यही नहीं, एक अन्य शख्स ने 68,600 रुपये सिर्फ टिप्स पर खर्च किए.

Advertisement

एक शख्स 2025 में 22 लाख रुपये खर्च करके इंस्टामार्ट के सबसे बड़े खर्चीले खरीदार बने. उसने 22 iPhone 17, 24 कैरेट सोने के सिक्के, एक फिलिप्स एयर फ्रायर और रोजमर्रा की चीजें, जैसे- Tic Tacs, दूध, अंडे, आइसक्रीम और ताजे फल जैसी चीजें मंगवाईं.

इंस्टामार्ट से बड़ी मात्रा में दूध खरीदा गया. अब ‘दूध की नदियां’ बहें या ना बहें, लेकिन 2025 में भारत ने हर सेकेंड 4 पैकेट दूध खरीदा, जिससे लगभग 26,000 ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल भर सकते हैं. इंस्टामार्ट पर पनीर की भी खपत बहुत ज्यादा रही. मसालेदार आलू के चिप्स की डिमांड भी बढ़ गई.

इंस्टामार्ट के मुताबिक, चाय ने देश के अनौपचारिक 'राष्ट्रीय पेय' का दर्जा बरकरार रखा. टॉप 10 शहरों में हरेक कप कॉफी के मुकाबले भारतीयों ने 1.3 कप चाय गटकी. आईफोन 17, एयर फ्रायर और फिटनेस प्रोडक्ट्स की भी भरपूर खरीदारी की गई.

Advertisement

नोएडा के एक फिटनेस-फ्रीक ने 2.8 लाख रुपये खर्च कर 1,343 प्रोटीन आइटम्स खरीदे, जबकि बेंगलुरु के शख्स ने पूरे साल में 4.36 लाख रुपये सिर्फ नूडल्स पर खर्च कर दिए. मुंबई भी पीछे नहीं रहा. यहां के एक यूजर ने केवल रेड बुल शुगर फ्री खरीदने में 16.3 लाख रुपये खर्च कर डाले.

मजे की बात यह है कि 2 मिनट वाले नूडल्स 2 मिनट से भी कम समय में डिलीवर हो गए और स्मार्टफोन महज 3 मिनट में. लखनऊ में मैगी मैजिक मसाला नूडल्स का एक पैकेट यूजर के पास 2 मिनट से भी कम समय में पहुंच गया. iPhone 17 लॉन्च होने पर जब दुनिया एप्पल स्टोर के बाहर लाइनों में लगी थी, तब पुणे और अहमदाबाद के दो यूजर्स ने इंस्टामार्ट से 3 मिनट में ही नए आईफोन मंगवा लिए.

कुछ और भी दिलचस्प ऑर्डर भी देखने को मिले. चंडीगढ़ में एक यूजर ने 31,240 खर्च कर सिर्फ गुलाब के फूल खरीदे, जबकि चेन्नई में एक शख्स ने अपने पालतू जानवरों की चीजों पर 2.41 लाख खर्च कर डाले. 

इंस्टामार्ट के ये आकंड़े जनवरी-नवंबर 2025 के बीच 128 से ज्यादा भारतीय शहरों में की गई खरीदारी पर आधारित हैं.

वीडियो: सेहत: ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस शरीर के सेल्स को कैसे नुकसान पहुंचाता है?

Advertisement