"नागपुर की वन विभाग टीम ने गांव में पिल्लों को मरने वाले दो बंदरों को पकड़ लिया है. दोनों बंदरों को नागपुर के जंगल मे छोड़ा जाएगा."
ट्विटर पर #MonkeyVsDog क्यों ट्रेंड होने लगा?
फनी मीम्स शेयर हो रहे हैं.
Advertisement

ट्टिटर पर शेयर हुआ एक मीम. @Mandar12_
ट्विटर पर #MonkeyVsDog शनिवार, 18 दिसंबर से ट्रेंड कर रहा है. कईं यूजर्स ने काफी फनी मीम्स शेयर किए हैं. कुछ ट्वीट देखिए फिर आगे की बात बताते हैं.
— Palpendicular☂️ (@_itsmekunall) December 18, 2021
वहीं सनी नाम के एक ट्विटर यूजर ने ये पोस्ट शेयर किया लोग यहीं नहीं रुके कुछ ने तो बंदर और कुत्तों की इस गैंगवार में, बिल्लियों पर भी मीम्स बना दी
वहीं एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि कुत्तों और बंदरों के बीच सुलह हो गई है,
क्या है मामला? दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) जिले के एक गांव में बंदरों और कुत्तों के बीच 'गैंगवार' की खबर सामने आई. माजलगांव में पिछले तीन महीनों में बंदरों ने कुत्तों के करीब 80 बच्चों को मार दिया. तब से बंदरों ने बदला लेने के लिए कुत्तों के बच्चों को मारना शुरू किया है. बंदर पिल्लों को उठाकर किसी पेड़, इमारत या किसी ऊंचाई वाली जगह पर चढ़ जाते हैं और वहां से पिल्लों को नीचे फेंक कर मार देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन माह में बंदरों ने 70-80 कुत्ते के बच्चों को मार दिया. आलम ये है कि अब गांव में एक भी पिल्ला नहीं बचा है. कई बार ग्रामीणों ने खुद पिल्लों को बचाने की भी कोशिश की, इसपर बंदरों ने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया. अब तक बंदरों के हमलों से कई ग्रामीण घायल हुए हैं. अब बंदर स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी हमला करने लगे हैं. कुत्तों और बंदरों के बीच हुए झगड़े से पूरे गांव में दहशत है. माजलगांव में कुत्तों और बंदरों के 'गैंगवार' से ग्रामीण इतने परेशान हैं कि उन्होंने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए वन विभाग से मदद मांगी है. शनिवार, 18 दिसंबर को वनविभाग की टीम ने गांव वालों की शिकायत पर दो बंदरों को पकड़ा है. बीड के फॉरेस्ट ऑफिसर सचिन कंद ने बताया, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने वीडियो ट्वीट किया है. इसे माजलगांव का बताया है. इन वीडियो में दिख रहा है कि बंदर कुत्तों के बच्चों को उठाकर ले जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement