The Lallantop

पाकिस्तान: कुरान की बेअदबी के आरोपी को थाने में घुसकर मार डाला, शव घसीटा, फिर लटका दिया

Pakistan में Quran के कथित अपमान के आरोप में एक शख्स की भीड़ ने हत्या कर दी. बाद में उसके शव को लटका दिया गया. इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हुई हिंसा में आठ लोग घायल हुए. घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले की है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान में गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. (फोटो-स्क्रीनग्रैब)

पाकिस्तान में कुरान की कथित तौर पर बेअदबी से गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी (Mob lynching Pakistan Quran). इस दौरान हुई हिंसा में आठ लोग घायल भी हो गए हैं. हिंसा की ये घटना पुलिस थाना परिसर में अंजाम दी गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कुरान के अपमान पर हत्या

घटना की जानकारी देते हुए स्वात के जिला पुलिस अधिकारी जहीदुल्ला ने बताया, 

‘पंजाब के सियालकोट के रहने वाले शख्स ने गुरूवार 20 जून की रात को स्वात की मदयान तहसील में कुरान के कु‍छ पन्ने कथित तौर पर जलाए थे.’  

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 

‘संदिग्ध को हिरासत में लेकर मदयान थाने लाया गया. लेकिन, थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने संदिग्ध को सौंपने की मांग की. जब पुलिस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मदयान अस्पताल में भर्ती कराया गया.’

अधिकारी ने आगे बताया, 

Advertisement

‘भीड़ ने उसके बाद थाने में आग लगा दी. बाद में कुछ लोग थाने में घुसे और संदिग्ध को गोली मार दी. गोली मारने के बाद वो संदिग्ध के शव को घसीटकर मदयान अड्डा ले गए और उसे वहां लटका दिया.’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के कारण भड़की हिंसा में आठ लोग घायल हो गए. हिंसा के बाद मदयान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री केपीके अली अमीन गंदापुर ने घटना पर संज्ञान लिया है और प्रोविंशियल पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आईजीपी को आपातकालीन कदम उठाने का निर्देश दिया और लोगों से शांत रहने का आग्रह भी किया है. 

वीडियो: नितिन गडकरी के पास कहां से आ रहा एक्सप्रेसवे बनाने का पैसा?

Advertisement