The Lallantop

इंडियन आर्मी चौथी सबसे ताकतवर सेना, टॉप पर कौन, खिसक के पाकिस्तान कहां पहुंचा?

Military Strength ranking 2024 जारी हो गई है. अमेरिका, रूस, साउथ कोरिया, ब्रिटेन और जापान जैसे देश इस रैंकिंग के टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन चीन और पाकिस्तान किस नंबर पर हैं?

post-main-image
ग्लोबल फायरपावर ने जारी की रैंकिंग. (फोटो - आजतक)

Military power यानी सैन्य क्षमता बताने वाली एक लिस्ट जारी हुई है. लिस्ट का नाम है मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग 2024 (Military Strength ranking 2024). इससे पता लगता है कि किस मुल्क की आर्मी कितनी ताकतवर है? रैंकिंग के मुताबिक, सैन्य क्षमता के मामले में भारत चौथे नंबर पर है. इस रैंकिंग में अमेरिका पहले नंबर पर है. रूस के पास दूसरी सबसे ताकतवर सेना और चीन के पास तीसरी सबसे मजबूत सेना है. साउथ कोरिया, ब्रिटेन और जापान जैसे देश भी इस रैंकिंग के टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन भारत का दुश्मन मुल्क पाकिस्तान किस नंबर पर है?

सैन्य क्षमता से जुडी इस लिस्ट को दुनियाभर की सैन्य गतिविधियों पर रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर (Globel Firepower Rankings) ने जारी किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल फायरपावर की रैंकिंग में 0.0000 के पावर इंडेक्स (Power Index ‘PwrIndx’) स्कोर को परफेक्ट माना जाता है. इसमें भारत का स्कोर 0.1023 है. वहीं, अमेरिका का स्कोर 0.0699 है, जबकि रूस का स्कोर 0.0702 और चीन का स्कोर 0.0706 है.

ये भी पढ़ें - भारतीय सेना को मालदीव से बाहर जाने के आदेश पर वहां की मीडिया ने क्या कहा? 

इस मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग में 145 देशों को शामिल किया गया है और उनकी सैन्य शक्ति का आंकलन किया गया है. सैनिकों की संख्या, उनकी आर्थिक स्थिरता, सैन्य उपकरण, उपलब्ध संसाधन और भौगोलिक स्थिति जैसे 60 से ज़्यादा कारकों को ध्यान में रखकर ये रैंकिंग तैयार की गई है.

पड़ोसी देशों की स्थिति

इस लिस्ट को देखें तो सैन्य मजबूती (Military Power) के क्षेत्र में भारत लगातार ताकतवर बना हुआ है. लेकिन, इसके अनुसार पाकिस्तान की सेना भी कम मजबूत नहीं है. उसने मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग में 9वां नंबर हासिल किया है. इसके अलावा भारत के पड़ोसी मुल्कों में म्यांमार 35वें, बांग्लादेश 37वें, श्रीलंका 75वें, अफगानिस्तान 115वें, नेपाल 128वें और भूटान सबसे निचले पायदान यानी 145वें नंबर पर है.

टॉप 10 देश

1. अमेरिका
2. रूस
3. चीन
4. भारत
5. दक्षिण कोरिया
6. ब्रिटेन
7. जापान
8. तुर्किये
9. पाकिस्तान
10. इटली

सबसे निचले पायदान के देश

1. भूटान (145वां)
2. मोलदोवा(144)
3. सूरीनाम(143)
4. सोमालिया(142)
5. बेनिन(141)
6. लाइबेरिया(140)
7. बेलीज़(139)
8. सेरा लिऑन(138)
9. केंद्रीय अफ़्रीकी गणराज्य(137)
10. आइसलैंड(136वां)