The Lallantop

इस फोटो में मेसी के कंधे पर जो कपड़ा है, पता है उसकी कितनी कीमत लगी है?

फीफा जीतने के बाद मेसी को पहनाया गया था ये कपड़ा!

Advertisement
post-main-image
मेसी को फाइनल जीतने के बाद बिष्ट पहनाया गया था (फोटो- आज तक)

अर्जेंटीना (Argentina) के फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) जीतने के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को एक लिबास पहनाया गया था. इस पोशाक को बिष्ट कहा जाता है. अब ओमानी (Oman) वकील और संसद सदस्य अहमद अल बड़वानी ने मेसी को एक ऑफर दिया है. उन्होंने मेसी को बिष्ट के बदले एक मिलियन डॉलर (8.2 करोड़ रुपये) देने की पेशकश की है.  

Advertisement

अल बड़वानी ने एक ट्वीट कर इस ऑफर का प्रस्ताव रखा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

Advertisement

“ओमान की तरफ से मैं आपको FIFA वर्ल्ड कप 2022 जीतने की बधाई देता हूं. अरब देशों की परंपरा में ये बिष्ट शिष्टाचार और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. मैं आपको उस बिष्ट के बदले में एक मिलियन डॉलर का ऑफर दे रहा हूं.”

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल बड़वानी ने दी नेशनल से बात करते हुए ये भी कहा कि वो ज्यादा राशि देने के लिए भी तैयार हैं. अगर मेसी बातचीत करना चाहें तो वो इससे ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं. बड़वानी ने आगे कहा कि अरब देशों के लिए ये बिष्ट बहुत मायने रखता है. बिष्ट ज्ञान, बहादुरी, अखंडता और प्रामाणिकता के प्रतीक की तरह देखा जाता है.

आखिर क्या है ये बिष्ट?

FIFA वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद मेसी को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने बिष्ट पहनाया था. ये एक लंबे जैकेट की तरह होता है. जो गले से पैरों तक सब कुछ ढक लेता है. बिष्ट अरब देशों की संस्कृति का एक हिस्सा है. ये अरब देशों में पुरुषों को पहनाया जाता है. ये कुछ खास मौकों पर ही पहना जाता है.

Advertisement

बिष्ट ऊंट के बालों और बकरी के ऊन से बना होता है. आम तौर पर इसमें दो से तीन रंग के कपड़े इस्तेमाल किए जाते हैं. इसमें काला और सुनहरा रंग शामिल होता है. मेसी को जो बिष्ट पहनाया गया था उसका कपड़ा जालीदार था. वो सामान्य बिष्ट से कुछ अलग बिष्ट था.

मेसी को अरब देशों के इस प्रतीक को पहनाने को लेकर कुछ लोगों ने हैरानी जताई थी. बीबीसी से मैच पर बात करते हुए पूर्व अर्जेंटीनियन फुटबॉलर जाबालेटा ने मेसी को इस लिबास में देखकर कहा था- “क्यों, लेकिन क्यों? ये करने की कोई जरूरत नहीं.” हालांकि कई लोगों ने इसे मेसी का सम्मान भी बताया था. 
 

वीडियो: आरवम: FIFA वर्ल्डकप अर्जेंटीना ने जीता, केरल में खुशी का पूरा राज़ पता चला

Advertisement