किंग्स इलेवन पंजाब में इन दिनों वीरेंद्र सहवाग की खूब चल रही है. टीम डायरेक्टर का पद संभाल रहे हैं वीरू. संडे को जब टीम के लिए खिलाड़ियों की बोली लग रही थी, तो प्रीति जिंटा के साथ वीरेंद्र सहवाग ने प्लेयर्स चुनने में काफी अहम रोल प्ले किया. मगर इसी बीच खबर है कि खुद सहवाग ने अपने भांजे को भी टीम में सेट करा दिया है.

नाम है मयंक डागर. सहवाग की चचेरी बहन का बेटा है मंयक. इंडिया की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में रह चुका है मंयक जो साल 2016 में वर्ल्ड कप खेली थी. फाइनल मैच में टीम हार गई थी मगर मयंक ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे जो अभी भी मयंक का बेस्ट है. 20 लाख के बेस प्राइस पर इस 21 साल के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है. लेफ्ट आर्म स्पिनर और मिडल ऑर्डर बैट्समेन डागर ने अभी तक 13 टी 20 मैच खेले हैं और 12 विकेट लिए हैं. 2016-17 से मयंक ने हिमाचल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने शुरू किया है. मयंक यूं तो दिल्ली में पैदा हुआ मगर शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में पढ़ा है. पिता जितेंद्र डागर दिल्ली नगर निगम में बतौर कॉन्ट्रेक्टर काम करते हैं. अपनी लुक्स और फिटनेस के लिए मशहूर इस क्रिकेटर को विराट कोहली से भी कंपेयर किया जाता है. इंस्टाग्राम पर इतने पॉपुलर हैं कि 50 हजार लोग फॉलो करते हैं.
Also Read:
जब इंडिया में एक बॉलर स्टंप उखाड़कर बैट्समैन को मारने लगा