The Lallantop

AI के दौर में बेरोजगारी का तूफान! सिर्फ 15 कंपनियों ने 1.7 लाख कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Massive Layoffs: सिर्फ 15 कंपनियों ने मिलकर करीब 1 लाख 70 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है. इनमें Amazon, एक्सेंचर से लेकर Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इतनी बड़ी छंटनी के पीछे वजह क्या है?

Advertisement
post-main-image
दुनिया की बड़ी कंपनियों में छंटनी. (Photo: AI Generated)

दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियों में बड़े स्तर पर छंटनी शुरू हो गई है. कुछ कंपनियां खर्चों में कटौती करने की वजह से ऐसा कर रही हैं, तो कई कंपनियां AI के नाम पर नौकरियां खत्म कर रही हैं. पिछले एक हफ्ते के ही आंकड़े देखें तो सिर्फ 15 कंपनियों ने मिलकर करीब 1 लाख 70 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है. इनमें अमेजॉन, एक्सेंचर से लेकर माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है वजह?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से, पब्लिक सेक्टर में हजारों नौकरियां खत्म हो गई हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था एक नाजुक दौर से गुजर रही है, जिससे ग्लोबल इकॉनमी पर मंदी के बादल फिर से गहराते दिख रहे हैं. कंपनियां सावधानी से कदम बढ़ा रही हैं. इन नौकरियों के कटने के पीछे कई वजह बताई जा रही हैं. जैसे- ऑटोमेशन यानि मशीनों या सॉफ़्टवेयर द्वारा काम का होना, व्यापार में बिक्री-कमी, टैरिफ, कंपनियों द्वारा खर्चों में कटौती और AI का दौर.

कौन कर रहा है छंटनी?

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, आंकड़े बताते हैं कि केवल 15 प्रमुख कंपनियों ने मिलकर करीब 1.7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां खत्म करने का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजॉन करीब 30,000 कॉर्पोरेट नौकरियों में कटौती करने की तैयारी में है. UPS (United Parcel Service) में इस साल लगभग 48,000 कर्मचारी नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं, वहीं Target ने करीब 1,800 कर्मचारियों को निकाला है, जो उसकी कॉर्पोरेट वर्कफोर्स का लगभग 8% है. इसके अलावा-

Advertisement

- Nestle अगले दो साल में 16,000 नौकरियां खत्म करने की तैयारी में है. 

- लुफ्थांसा ग्रुप (Lufthansa Group), 2030 तक 4,000 नौकरियों को खत्म करने की तैयारी में है.

- नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ने भी अपने 9,000 कर्मचारियों की छंटनी (कुल वर्कफोर्स का 11%) करने का ऐलान किया है.

Advertisement

- कोनोकोफिलिप्स (ConocoPhillips) वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में एक-चौथाई तक की कटौती कर रही है.

ये भी पढ़ें: Amazon 30,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही, इतनी बड़ी छंटनी के पीछे वजह क्या है?

- सेमीकंडक्टर की रेस में फंसी इंटेल (Intel) कंपनी अपने कर्मचारियों को 99,500 से घटाकर 75,000 कर रही है. यानी करीब 24,500 लोगों की कटौती.

- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने साल की शुरुआत में 6,000 छंटनी के बाद अब 9,000 और नौकरियां खत्म करने का ऐलान किया है. ज्यादातर छंटनी गेमिंग और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में हुई है.

- प्रॉक्टर एंड गैम्बल (Procter and Gamble) करीब 7,000 कर्मचारियों की कटौती करने की तैयारी में है.

वीडियो: 30,000 लोगों को नौकरी से निकाल रहा Amazon, AI नौकरी खा गया?

Advertisement