The Lallantop

रानी की 'मर्दानी 2' तो बाद में आएगी, इसका ये डायलॉग अभी से सुपरहिट हो गया

'मर्दानी 2' के इस पहले वीडियो को देखकर दो बातें याद रह जाएंगी.

post-main-image
'हिचकी' के बाद आपकी बोलती बंद करने रानी मुखर्जी की अगली फिल्म का टीज़र आ गया.
नवरात्रि के दूसरे दिन यशराज फिल्म्स ने अपनी एक्ट्रेस बहू रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' का टीज़र लॉन्च कर दिया है. 38 सेकंड के इस टीज़र ने आपको 2 चीज़ें याद करवा देनी है. नंबर एक- रानी मुखर्जी के खूंखार तेवर और नंबर 2- उसी तेवर में बोला गया एक डायलॉग. इन दोनों चीज़ों के अलावा और भी कई बातें हैं इस फिल्म की जो मुझे आपको बतानी है. तो आइए शुरू करते हैं! #टीज़र की हाईलाइट 'मर्दानी 2' का टीज़र खुलता है तो दिखता है कि कई पुलिसवाले एक साथ किसी जगह रेड डालने पहुंचे हैं. पुलिस फ़ोर्स एक-एक करके एक बड़े से गेट के अंदर एंटर करती है और फिर आखिर में इस ट्रूप को हेड करने वाली ऑफिसर दिखाई देती हैं यानी स्क्रीन पर आती हैं रानी मुखर्जी. बोले तो सख्त ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव. इसके बाद आता है इस छोटे से टीज़र का हाईपॉइंट यानी वो डायलॉग जिसका ज़िक्र हमने पहले किया था. रानी कहती हैं,
अब तू किसी लड़की को हाथ तो लगा के दिखा, तुझे इतना मारूंगी की तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा.
और फिर शॉट आता है जिसमें रानी एक आदमी को बेल्ट से मार रही होती हैं... #फिल्म के बारे में 5 और बातें 1. ये 2014 में आई  फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल है जिसमें रानी एक सख्त ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव की भूमिका में दिखी थीं. वो फिल्म बाल तस्करी यानी चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बनी थी. फिल्म में रानी का किरदार तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड को पकड़कर सबक सिखाने वाली पुलिस ऑफिसर का था. 2. जहां तक 'मर्दानी 2' की स्टोरी की बात है तो वो अभी सामने नहीं आई है. मगर ये पक्का है कि इस फिल्म में ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव, महिलाओं के खिलाफ अपराधों को खत्म करने के लिए एक क्रिमिनल से लड़ते हुए दिखेंगी. 3. 'मर्दानी 2' को गोपी पुथरन बना रहे हैं. जो इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने वाले हैं. गोपी इससे पहले ‘मर्दानी’ फिल्म के राइटर भी रह चुके हैं. और प्रोड्यूस रानी के पति और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. 4. कुछ समय पहले फिल्म के शूटिंग की कुछ फोटोज़ भी बाहर आई थीं. तब पता चला था कि 'मर्दानी 2' की ज़्यादातर शूटिंग जयपुर और कोटा में हुई है, वो भी राजस्थान की झुलसाने वाली गर्मी में. 5. फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. कुछ दिन पहले फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर की थी कि 'मर्दानी 2' का टीज़र ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के साथ अटैच किया जाएगा. माने जब लोग 'वॉर' देखने जाएंगे उससे पहले वो रानी की फिल्म का ट्रेलर देखेंगे. उनका ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं: चलते-चलते आपको एक चीज़ याद करवा देते हैं. फिल्म 'मर्दानी' में रानी ने पुलिस ऑफिसर के कैरक्टर में बहुत ही कड़क और प्रभावशाली परफॉरमेंस दी थी. मतलब ऐसे समझिए कि क्लाइमेक्स वाले सीन को देखते हुए हर बंदे के मन में एक आवाज़ गूंजकर रही थी – और मार इसको! (विलेन को). ऐसी फिल्म का सीक्वल आ रहा है तो जनता देखने तो जाएगी ही. लो देखो टीज़र: