The Lallantop

सब मिले हुए हैं! कांग्रेस में शामिल हुए मनप्रीत सिंह बादल

पंजाब में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट होंगे अमरिंदर सिंह.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मनप्रीत सिंह ने राहुल गांधी से शुक्रवार को  मुलाकात की.  और फाइनली मनप्रीत सिंह बादल अपनी पार्टी समेत कांग्रेस में मिल लिए. इससे पहले AAP भी चक्कर में लगी थी कि मनप्रीत की पार्टी PPP के साथ गठबंधन हो जाए. लेकिन राहुल बाबा बाजी मार ले गए. मनप्रीत को प्रकाश सिंह बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल से निकाल दिया गया था. आपसी मतभेद थे कुछ. कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन शकील अहमद ने कहा, मनप्रीत के कांग्रेस में शामिल होने की हमें खुशी है. कांग्रेस की लीडर अंबिका सोनी से जब पूछा गया कि पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार कौन होगा, तो अंबिका ने अमरिंदर सिंह सोनी का नाम बताया. https://twitter.com/PTI_News/status/687903201123631104 https://twitter.com/ANI_news/status/687893675515494400 https://twitter.com/PTI_News/status/687865200700067840 https://twitter.com/ANI_news/status/687852644866592768

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement