ये वीडियो देखिए-
अयोध्या की रामलीला में मनोज तिवारी ने ऐसा क्या कह दिया कि ट्रोल हो गए!
लोग कह रहे हैं तुमने ना हो पाएगा.
Advertisement

मनोज तिवारी मंच पर प्रस्तुति देते हुए. (वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट)
अयोध्या में रामलीला चल रही है. लक्ष्मण किला की इस ऐतिहासिक रामलीला में कई नेता-अभिनेता अभिनय कर रहे हैं. BJP सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी इसमें बाली के पुत्र अंगद की भूमिका निभा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका इसी रामलीला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मनोज तिवारी, मंच पर रावण बने शाहबाज खान से संवाद कर रहे हैं. लेकिन डायलॉग के दौरान मनोज तिवारी ने ऐसी बात कह दी कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए.
Advertisement
रामलीला के वीडियो में मनोज तिवारी रावण के बोलने के बाद अपना डायलॉग बोलते हैं. अचानक वह कहते हैं 'एक सेकेंड-एक सेकेंड'. यही नहीं, मनोज तिवारी आगे कहते हैं 'वो बंदर.....वो बंदर जो लंका जला के चला गया, वो तो हमारी टीम का छोटा सा एक बंदर है' बस इसके बाद वह निशाने पर हैं. लोग मजे ले रहे हैं. कह बैठे कि तुमसे ये भी न हो पाएगा.
Advertisement
मनोज तिवारी जी आप तो एक सेकंड एक सेकंड मैं पूरी राजनीति खेल ली पहले रामलीला तो खेल लेते.
Advertisement