सिसोदिया ने लखनऊ के नजदीक उतरटिया नाम की जगह पर बने एक स्कूल की हालत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. अपने ट्वीट में लिखा-
योगी जी आपके स्कूलों का सच तो मै दिखा के रहूँगा... फ़िलहाल आपने पुलिस की घेराबंदी लगाकर लखनऊ के जिस स्कूल को देखने जाने से मुझे रोक रखा है उसे आप भी देख लीजिए. आपके दफ़्तर से मात्र 8 km दूर है. @myogiadityanath
@drdwivedisatish
pic.twitter.com/YPFIDZ0Um7

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को स्कूल चैलेंज दे दिया था.
यूपी के मंत्री ने दिया था स्कूल चैलेंज इस मामले की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी. यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री को अपने स्कूल बेहतर होने का चैलेंज दे दिया. इस विवाद में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कूद गए. उन्होंने भी यूपी को दिल्ली से बेहतर बताया. फिर क्या था, आम आदमी पार्टी की सरकार में डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया. इस चैलेंज पर अमल करने के लिए ही उन्होंने 22 दिसंबर को अपने कार्यक्रम से वक्त निकालकर यूपी के स्कूलों का रिएलिटी चेक शुरू कर दिया. उन्होंने लखनऊ पहुंचकर ट्वीट किया. लिखा-
वह अभी रास्ते में ही थे कि उन्हें प्रशासन ने आगे जाने से रोक दिया. इस पर मनीष सिसोदिया ने फिर ट्वीट किया-
शिक्षा मंत्री @drdwivedisatish
जी आपने तो पुलिस बल लगाकर मुझे अब स्कूल के रास्ते में रोक रहे हैं. आपने तो कहा था हमारे स्कूल देख लीजिए.
स्कूलों का कंपटीशन चल रहा है, और फिलहाल मानकर चला जा सकता है कि ऐसे ही नजारे आगे भी देखने को मिलते रहेंगे. यूपी की राजनीति में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को बेहतर दिखाने का कोई मौका छोड़ती नजर नहीं आ रही.