The Lallantop

टैक्सी बुक करने के लिए मदद मांगी, फिर मणिपुर के एक परिवार को पीटा!

घटना का वीडियो CCTV फुटेज़ भी सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
post-main-image
घटना 30 नवंबर की है. (फ़ोटो - CCTV फुटेज़ के स्क्रीनशॉट)

दिल्ली में मणिपुर के एक परिवार के साथ कुछ लोगों ने सड़क पर मारपीट (Manipur couple assaulted in Delhi) की. घटना का वीडियो CCTV फुटेज़ भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी ग्रुप में 7-8 लोग थे. उन्होंने दो पुरुषों और दो महिलाओं को घसीटकर लात-घूंसों से मारा. पुलिस ने फ़ुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ कर ली. मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

The Hindu में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना 30 नवंबर की है. साउथ दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में घटी. पुलिस के पास शुक्रवार, 1 दिसंबर की दोपहर 2.30 बजे किलोकरी गांव से फ़ोन आया. पता चला कि एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है. उसके घुटनों पर खरोंच, आंखें लाल और माथे पर सूजन है. पीड़ित आश्रम के जीवन नगर का रहने वाला है. पुलिस ने कहा, 

“गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि पीड़ित, उसकी पत्नी और उसकी बहन को एक दोस्त को घर छोड़ रहे थे. रास्ते में उन्हें एक महिला समेत तीन अजनबी लोग मिले. उन्होंने उनसे मुनिरका के लिए ऊबर कैब बुक करने में मदद करने को कहा, क्योंकि उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई थी. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.”

Advertisement

पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है. CCTV फुटेज़ में दिख रहे दो लोगों को पहचानने की कोशिश चल रही है.

ये भी पढ़ें - मणिपुर में आर्मी जवान के परिवार के 4 लोगों की किडनैपिंग, गोलीबारी में कई घायल

पीड़ित ने क्या बताया?

NDTV से बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता ने कहा कि दो आरोपीयों के चेहरे  CCTV फुटेज़ में साफ दिखाई दे रहे हैं. घटना के वक्त वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भी अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था. उसमें दिख रहा है कि उन लोगों के साथ मारपीट हो रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने झगड़ा शुरू कैसे किया. बताया,

Advertisement

“कैब बुक करते समय, मदद मांगने वाले व्यक्ति ने मेरी पत्नी और बहन के खिलाफ भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया. जब हमने आपत्ति जताई, तो वो आक्रामक हो गए. अपने आठ-नौ दोस्तों को बुलाया और हमें पीटना शुरू कर दिया.”

पीड़ित की पत्नी ने FIR में आरोप लगाया कि ग्रुप ने उनके बाल खींचे, उन्हें जमीन पर लात मारी और उन्हें खींचने की कोशिश की. महिला ने अपने घुटनों पर चोट के निशान दिखाते हुए कहा,

"मुझे लगा कि मैं मरने जा रही हूं. हर कोई मरने वाला था क्योंकि उन्होंने हमें पीटना बंद नहीं किया, किसी ने उन्हें रोका भी नहीं."

जानकारी के मुताबिक़ FIR में यौन उत्पीड़न की धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

वीडियो: NIA ने मणिपुर हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया, ये आतंकी संगठन कर रहे हैं साजिश

Advertisement