नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है. एंटी-नक्सल ऑपरेशन में सीनियर माओवादी कमांडर गणेश उइके मारा गया है. उस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम था. ओडिशा स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के साथ मिलकर यह संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया था.
नक्सली कमांडर गणेश उइके मारा गया, एक करोड़ रुपये से ज्यादा का था इनाम
Naxal commander Ganesh Uike पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम था. वह कई राज्यों की वांटेड लिस्ट में भी शामिल था. ओडिशा SOG, CRPF और BSF के जॉइंट ऑपरेशन में वह मारा गया है. उसकी मौत को इलाके में माओवादी नेतृत्व और ऑपरेशनल क्षमता के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.


इंडिया टुडे से जुड़ीं सुमी के इनपुट के मुताबिक यह मुठभेड़ ओडिशा के गंजाम और कंधमाल जिलों की सीमा से लगे रामपा जंगल के इलाके में हुई है. मुठभेड़ में गणेश उइके के साथ दो महिलाओं समेत 4 नक्सली मारे गए हैं. इनके शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा पुलिस के DIG (ऑपरेशंस) अखिलेश्वर सिंह इस ऑपरेशन की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
कौन था गणेश उइके?अधिकारियों ने बताया कि मारा गया माओवादी कमांडर गणेश उइके एक सीनियर और अनुभवी नक्सली नेता था. वह 10 साल से ज्यादा समय से ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के इलाकों में एक्टिव था. उसे CPI (माओवादी) का एक प्रमुख ऑपरेटिव माना जाता था. वह घने जंगल वाले इलाकों में आर्म्ड स्क्वाड ऑपरेशंस, भर्ती और कैडरों की आवाजाही का काम देखता था.
वह लगातार सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी पर था. उस पर घात लगाकर सुरक्षाबलों पर कई हमले करने का भी आरोप था. इसके अलावा अंदरूनी आदिवासी इलाकों में जबरन वसूली नेटवर्क चलाना और हथियारों की सप्लाई में भी उसकी कथित भूमिका पाई गई है. वह आर्म्ड स्क्वाड के साथ काम करने के लिए जाना जाता था, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल होते थे. सुरक्षाबलों से बचने के लिए अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता था.
यह भी पढ़ें- मरीज को घूसा मारने वाले डॉक्टर साहब नपे, वीडियो देख सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
कई राज्यों में था वांटेडपुलिस सूत्रों के अनुसार, उइके पर इनाम था और वह कई राज्यों की वांटेड लिस्ट में भी शामिल था. ओडिशा SOG, CRPF और BSF के जॉइंट ऑपरेशन में उसकी मौत को इलाके में माओवादी नेतृत्व और उनकी ऑपरेशन क्षमता के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
वीडियो: क्या भारत से नक्सली खत्म होने वाले हैं? वायरल हो रही चिट्ठी में क्या लिखा है?












.webp)
.webp)
.webp)



.webp)
