इन्हीं लोगों में से एक हैं मंदिरा बेदी, जिन्होंने अपनी 4 साल की बेटी के लिए अपशब्द कहने वालों को शाब्दिक तमाचा जड़ दिया है. एक्ट्रेस और टीवी प्रज़ेन्टर मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने पिछले वर्ष जुलाई में फेसबुक पर सबको चार वर्ष की बच्ची तारा को अडॉप्ट करने की बात बताई थी. राज कौशल ने लिखा था कि तारा बेदी कौशल उनके पास भगवान के आशीर्वाद के रूप में आई है. आज उनका परिवार सम्पन्न हो गया है. हाल ही में मंदिरा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी बेटी तारा और अपने बेटे वीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर को देख एक यूज़र ने लिखा
"मैडम कौन से स्लमडॉग सेंटर से आपने ये लड़की ली है?"एक और यूज़र ने घटियापने में पहले वाले को मात देते हुए लिखा
घटिया ट्रोल.
"गोद लिया हुआ बच्चा यहां ज़रा भी फिट नहीं बैठ रहा. तुम लालची घमंडी लोग असल जिंदगी में स्लमडॉग बना रहे हो?"मंदिरा बेदी ने इन्हें इग्नोर करने की बजाय इनकी इस घटिया बात का मुंहतोड़ जवाब देना उचित समझा. उन्होंने लिखा,
ट्रॉल्स के घटियापन को किया सबके सामने उजागर.
"ये अपने आप को राजेश त्रिपाठी बुला रहा है. जो हर हाल में इसका असल नाम नहीं है. क्यूंकि इसकी तरह के बीमार बहुत बड़े कायर होते हैं. जिन्हें सिर्फ चेहरा छुपा के ज़ुबान चलाना आता है. ऐसे लोगों को अलग से मेंशन करना ज़रूरी होता है. तुम्हें मेरी अटेंशन मिल गई. मूर्ख इंसान. "