The Lallantop

मंदिरा बेदी की बेटी के लिए बेहद भद्दी बात बोली, तो मंदिरा ने कहर ढा दिया

ज़रूरी नहीं है हर बार सेलेब्रिटी ट्रोल्स को इग्नोर ही करें.

Advertisement
post-main-image
मंदिरा बेदी ने दिया ट्रोल को उसी की भाषा में जवाब.
एक नकली डीपी, फर्ज़ी नाम, खूब सारी गालियां और मैटर की ज़ीरो जानकारी. ये ट्रोल्स का डिस्क्रिप्शन है. जो खुद फ़र्ज़ी मुखौटों के पीछे छुपकर दूसरों को आकाशगंगा में घटने वाले हर टॉपिक पर जबरन ज्ञान की घुट्टी पिलाते रहते हैं. ये चिरांद प्रजाति ज्यादातर ट्विटर/इन्स्टाग्राम पर पाई जाती है. अगर किसी की बात इनके सवा ग्राम भेजे और चवन्नीछाप सोच से आगे की निकल जाए, या इनके एजेंडे के विपरीत हो तो ये ट्रोल उस शख्स पर जोंक की तरह चिपक जाते हैं. रिप्लाई सेक्शन में उल्टियां कर आते हैं. ख़ास तौर से सेलेब्रिटी अकाउंट्स के. ज्यादातर सेलेब्रिटी इन चिरकुटों को मुंह नहीं लगाते और इग्नोर मार देते हैं. मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो इनको कान से पकड़ इन्हीं की भाषा में जवाब देते हैं.
इन्हीं लोगों में से एक हैं मंदिरा बेदी, जिन्होंने अपनी 4 साल की बेटी के लिए अपशब्द कहने वालों को शाब्दिक तमाचा जड़ दिया है. एक्ट्रेस और टीवी प्रज़ेन्टर मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने पिछले वर्ष जुलाई में फेसबुक पर सबको चार वर्ष की बच्ची तारा को अडॉप्ट करने की बात बताई थी. राज कौशल ने लिखा था कि तारा बेदी कौशल उनके पास भगवान के आशीर्वाद के रूप में आई है. आज उनका परिवार सम्पन्न हो गया है. हाल ही में मंदिरा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी बेटी तारा और अपने बेटे वीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर को देख एक यूज़र ने लिखा
"मैडम कौन से स्लमडॉग सेंटर से आपने ये लड़की ली है?"
घटिया ट्रोल.
घटिया ट्रोल.

एक और यूज़र ने घटियापने में पहले वाले को मात देते हुए लिखा
"गोद लिया हुआ बच्चा यहां ज़रा भी फिट नहीं बैठ रहा. तुम लालची घमंडी लोग असल जिंदगी में स्लमडॉग बना रहे हो?"
ट्रॉल्स के घटियापन को किया सबके सामने उजागर.
ट्रॉल्स के घटियापन को किया सबके सामने उजागर.

मंदिरा बेदी ने इन्हें इग्नोर करने की बजाय इनकी इस घटिया बात का मुंहतोड़ जवाब देना उचित समझा. उन्होंने लिखा,

"ये अपने आप को राजेश त्रिपाठी बुला रहा है. जो हर हाल में इसका असल नाम नहीं है. क्यूंकि इसकी तरह के बीमार बहुत बड़े कायर होते हैं. जिन्हें सिर्फ चेहरा छुपा के ज़ुबान चलाना आता है. ऐसे लोगों को अलग से मेंशन करना ज़रूरी होता है. तुम्हें मेरी अटेंशन मिल गई. मूर्ख इंसान. "

मंदिरा बेदी की तरह अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा जैसे और भी कई सितारे हैं जो बेझिझक, बेख़ौफ़ बेइज्जती की खुराक के शौक़ीन ट्रोल्स को उनकी जगह दिखाते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement