The Lallantop

रिक्शे पर लड़की की लाश लदवा कर आदमी हुआ फरार

रिक्शे वाले से कहा था, तुम आगे जाओ, मैं पीछे से दूसरे रिक्शे में आता हूं. दिल्ली की है घटना.

Advertisement
post-main-image
img - thelallantop
दिल्ली के अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैवल बैग से एक लड़की की लाश मिली है. ये ट्रैवल बैग पुलिस ने एक ई-रिक्शा से बरामद किया. लाश को देखकर अंदाजा लगाया गया है कि लड़की की उम्र बीस साल होगी. और इसे गला घोंटकर मारा गया होगा. बुधवार शाम 8 बजे की बात है. एक ई-रिक्शा एक लावारिस बैग लिए अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी देर से खड़ा था. गश्त लगा रहे एक पुलिस वाले ने जब नोटिस किया कि रिक्शा बड़ी देर से खड़ा है, तो रिक्शे वाले से पूछा, भाई बात क्या है? तो रिक्शे वाले ने बताया कि घंटे भर पहले चिला गांव के पास एक आदमी मिला. बैग लदवा कर रिक्शे वाले से कहा, तुम आगे जाओ, मैं पीछे से दूसरे रिक्शे में आता हूं. जब तक रिक्शा वाला मेट्रो स्टेशन पहुंचा, वो आदमी फरार हो चुका था. कांस्टेबल ने जब बैग खोला, तो पाया उसमें लाश है. देखा तो लड़की के गले में मफलर बंधा था और गला घोंटकर मारने के निशान थे. बैग में लाश के साथ कुछ कपड़े भी भरे हुए थे. पुलिस अब लड़की के बर्थमार्क से उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. पिछले दो दिनों में लिखवाई गयी गुमशुदगी की सभी रिपोर्ट्स खंगाल रही है. लड़की का शारीर ऑटॉप्सी के लिए भेज दिया गया है, और कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए. लड़की की तस्वीर पहचान के लिए जारी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement