The Lallantop

वायरल वीडियो देखकर आप ही बताएं, शख्स ने नारियल फोड़ा या अपना सिर

इंस्टाग्राम पर dr.sosmedt नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें एक शख्स काले रंग के कपड़े पहने हुए है. उसने हाथ में नारियल पकड़ा है और कुछ बोल रहा है. फिर वो अपने सिर पर नारियल दे मारता है. नारियल के दो हिस्से हो जाते हैं. इसके बाद शख्स पलटकर वापस जा रहा होता है. लेकिन खड़बड़ा कर जमीन पर गिर जाता है.

Advertisement
post-main-image
सिर पर नारियल फोड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. (फोटो: आजतक)

नारियल पानी पीने के लिए हम उसमें छेद करते हैं और स्ट्रॉ डाल कर पी जाते हैं. लेकिन अंदर की मलाई खाने के लिए उसे फोड़ना या काटना पड़ता है. हम आप या कोई भी नारियल कैसे फोड़ेंगे? जमीन पर पटक कर या धारदार चीज से काट कर. या कोई और तरीका जो हमें नहीं पता. जो भी हो, मगर सिर पर मार कर तो नहीं ही फोड़ेंगे. लेकिन एक शख्स ने ऐसा किया. और फिर जो हुआ जानकर आप ऐसा ख्याल भी दिमाग से निकाल देंगे. घटना का वीडियो भी काफी वायरल है. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उस आदमी की मौज ली.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर dr.sosmedt नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें एक शख्स काले रंग के कपड़े पहने हुए है. उसने हाथ में नारियल पकड़ा है और कुछ बोल रहा है. फिर वो अपने सिर पर नारियल दे मारता है. नारियल के दो हिस्से हो जाते हैं. इसके बाद शख्स पलटकर वापस जा रहा होता है. लेकिन खड़बड़ा कर जमीन पर गिर जाता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो भयंकर वायरल है. इसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस शख्स की मौज ली है.

नितिन नाम के यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि ये कोकोनट नहीं नॉकआउट है.

dhxruz नाम के यूजर ने मजाक में कहा, ‘सर्वर क्रैश हो गया.’

Advertisement

वहीं वीडियो डालने वाले dr.sosmedt का कहना है कि भारत बिगिनर्स के लिए नहीं है.

श्रीजीत नायर ने कहा कि भाई ने पॉवर स्विच दबा दिया.

सिनेमाटी ने ये कह कर मजाक उड़ाया कि भाई को भगवान के दर्शन हो गए.

एक और यूजर ने कहा कि भाई ने लड़ाई जीत ली लेकिन युद्ध में हार गया

एक यूजर ने व्यंग्य किया, उस दिन दो नारियल टूटे थे.

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार के गुज़रने पर कुछ लोगों ने जो ज़हर की उल्टी की, उससे घिन आ जाएगी

आपका इस वीडियो पर क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

वीडियो: 2024 के चुनाव से पहले ही PM Modi ने फ्यूचर प्लान्स पर क्या बताया?

Advertisement