The Lallantop

JNU कैंपस में कन्हैया कुमार को पीटने की कोशिश

पीटने वाला शख्स विकास चौधरी गाजियाबाद का रहने वाला है. सेना पर कन्हैया के बयान से था नाराज.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
JNU कैंपस में छात्रसंघ प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार को गुरुवार शाम पीटने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. कन्हैया कुमार को गाजियाबाद से आए विकास चौधरी और नंद कुमार ने पीटने की कोशिश की. हालांकि सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विकास और नंद को पकड़ लिया.
विकास चौधरी ने कहा, 'कन्हैया ने सेना को लेकर जो बयान दिया, देशविरोधी जो बयान दिए गए. मैं इसको लेकर कन्हैया  से बात करना चाहता हूं. पूरा देश मेरे साथ है.'
विजय चौधरी और नंद कुमार को शाम साढ़े बजे कैंपस से निकाल दिया गया. लेकिन दोनों ऐसे अड़ियल की कैंपस के गेट पर अनशन पर बैठ गए हैं. कह रहे हैं कि सेना पर दिए बयान के लिए कन्हैया जब तक माफी नहीं मांग लेता. तब तब अनशन से नहीं उठेंगे. विकास ने कहा, 'कन्हैया ने देश को गाली दी है.' महिला दिवस के मौके पर कन्हैया कुमार ने सेना के बारे में बयानबाजी की थी. कन्हैया ने कहा था, 'चाहे आप मुझे कितना भी रोकने की कोशिश कर लें. पर हम ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाएंगे. हम AFSPA के खिलाफ आवाज उठाएंगे. हमारे मन में फौजियों के लिए सम्मान है. पर फिर भी हम इस पर बात करेंगे कि कश्मीर में फौजी महिलाओं का रेप करते हैं. हमारे आपस में मतभेद हैं.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement