पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधार को लेकर केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री का दावा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में लोगों के आधारकार्ड डीएक्टिवेट कर दिए गए हैं. इस संबंध में ममता बनर्जी ने सोमवार, 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भी लिखी. इसमें पूछा है कि बिना कारण बताए आधार कार्ड निष्क्रिय करने के पीछे क्या कारण है?(Mamata Banerjee writes to PM over 'deactivation' of Aadhaar cards in Bengal)
ममता बनर्जी का दावा- बंगाल में डिएक्टिवेट हुए हजारों आधार कार्ड, PM से पूछा चुनाव से पहले ये क्यों कर रहे?
West Bengal की CM Mamata Banerjee (ममता बनर्जी) ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. दावा किया है कि बड़ी संख्या में आधारकार्ड डीएक्टिवेट कर दिए गए हैं. अब उन्होंने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसपर लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे.

ममता बनर्जी ने ये भी पूछा है कि क्या आधार को डीएक्टिवेट करने का मकसद लाभार्थियों को जरूरी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित करना है. या फिर ऐसा करके लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच घबराहट पैदा की जा रही है. इस लेटर में ये भी लिखा है कि इस तरह का काम नियमों के खिलाफ और प्राकृतिक न्याय का उल्लंघन है. ममता बनर्जी ने एक 'आधार शिकायत पोर्टल' भी लॉन्च किया है. जिसका नाम है- पश्चिम बंगाल सरकार आधार शिकायत पोर्टल (Aadhaar Grievances Portal of Government of WB).
सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
“राज्य का हर निवासी शिकायत पोर्टल से योजनाओं का लाभ उठा सकता है, भले ही उनके पास आधार कार्ड हो या नहीं. जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, उन्हें हम एक अलग कार्ड देंगे. किसी गरीब के साथ हम गलत नहीं होने देंगे. जिनका आधार कार्ड निष्क्रिय किया गया है, वे हमें जल्द से जल्द बताएं जिससे उन्हें उनके गणतांत्रिक, सामाजिक, आर्थिक अधिकार मिलते रहें. हम जरूरी कार्रवाई करेंगे.”
ममता बनर्जी ने आगे कहा,
“यह बंगाल है, दिल्ली नहीं. यहां गुंडागर्दी से चुनाव नहीं जीता जा सकता. यहां मीडिया की मदद से सांप्रदायिक मुद्दे नहीं उठाए जा सकते. लोगों को इस पोर्टल का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर जरूरत पड़ी तो हम एक अलग कार्ड जारी करेंगे, ताकि कोई भी हमारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से वंचित न रहें.”
मुख्यमंत्री ने कई तरह के और सवाल भी उठाए हैं. पूछा है कि आखिर चुनाव से ठीक पहले आधार कार्ड निष्क्रिय करना, किस तरह की राजनीति है?
ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी ने कांग्रेस को बहुत बुरा सुनाया, सीट जीतने की क्षमता पर ही सवाल उठा दिया
वीडियो: 'योगी आएंगे तो घेर लेंगे'...ममता के मंत्री ने योगी आदित्यनाथ को दी धमकी