The Lallantop

कोलकाता रेप केस: अब ममता बनर्जी बोलीं, रेपिस्टों को फांसी दिलाने के लिए कानून में बदलाव करेंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में 31 अगस्त से जमीनी स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी, ताकि रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने का कानून पारित करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जा सके.

Advertisement
post-main-image
सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी के 'बंद' को राजनीति से प्रेरित बताया. (फाइल फोटो: PTI)

कोलकाता रेप और मर्डर केस के खिलाफ प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल सरकार अब इस तरह के मामलों से संबंधित मौजूदा कानूनों में बदलाव करने जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि इसके लिए अगले हफ्ते राज्य विधानसभा में एक विधेयक पारित किया जाएगा, ताकि रेप के अपराधियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की नीति 'रेप से जुड़ी घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने' की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि अगर राज्यपाल संशोधित विधेयक को मंजूरी देने में देरी करते हैं, तो वो राजभवन के बाहर धरने पर बैठेंगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर बुधवार, 28 अगस्त को आयोजित रैली में कहा, 

"हम अगले हफ्ते विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन विधेयक पारित करेंगे. फिर हम इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजेंगे. अगर उन्होंने विधेयक को लटकाए रखा, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे."

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में 31 अगस्त से जमीनी स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी, ताकि रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने का कानून पारित करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: 'क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ और FIR में देरी...', CBI की स्टेटस रिपोर्ट पर फंस सकती है ममता सरकार

डॉक्टरों से की काम पर लौटने की अपील

ममता बनर्जी ने RG Kar Medical College and Hospital के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से भी काम पर लौटने की अपील की. उन्होंने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Advertisement

CM ने कहा,

"डॉक्टरों के इस मुद्दे के प्रति शुरू से ही मेरी सहानुभूति रही है क्योंकि वे अपनी सहकर्मी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद हमने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हम आपका दर्द समझते हैं, लेकिन कृपया अब काम पर लौट आएं क्योंकि मरीज परेशान हैं."

'बंगाल बंद' को लेकर CM ममता का BJP पर निशाना

ममता बनर्जी ने बीजेपी के 12 घंटे ‘बंगाल बंद’ पर भी टिप्पणी की. उन्होंने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा,

"उन्होंने (भाजपा ने) बंद का आह्वान किया, क्योंकि वे एक शव से राजनीतिक लाभ चाहते थे. भाजपा एक युवती की मौत के मद्देनजर आम लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. वे बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं और डॉक्टर की मौत की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रहे हैं, ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय न मिले."

BJP ने 'नबान्न अभियान' में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ 27 अगस्त को पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुधवार, 28 अगस्त को ‘बंगाल बंद’ का आह्वान किया. कोलकाता में डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग के लिए राज्य सचिवालय (नबान्न) तक मार्च निकाला गया था. ये मार्च एक नए स्टूडेंट ग्रुप ‘छात्र समाज’ ने आयोजित किया था.

(PTI इनपुट के साथ)

वीडियो: ‘रेड लाइट एरिया गया…‘ कोलकाता रेप केस में संजय रॉय ने पॉलिग्राफ टेस्ट में CBI को क्या राज खोले?

Advertisement