MPSC के एग्जाम में तीसरी रैंक हासिल करने वाली दर्शना पवार की 12 जून को हत्या हुई थी (MPSC Topper Darshana Pawar Murder Case). हत्या से पूरा देश हिल गया था. 9 दिन बाद पुलिस ने मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन से आरोपी राहुल हंडोरे को गिरफ्तार कर लिया है. दर्शना की हत्या के बाद से वो लगातार ट्रेन से सफ़र कर रहा था. पुलिस के मुताबिक राहुल, दर्शना का दोस्त था. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस को बताया है कि दर्शना की शादी तय हो गई थी. जबकि वो खुद दर्शना से शादी करना चाहता था, लेकिन दर्शना ने शादी से इनकार कर दिया था.
MPSC टॉपर दर्शना की हत्या में दोस्त गिरफ्तार, कहा- शादी करना चाहता था मगर...
टॉपर लड़की घूमने गई थी, पत्थर से मारकर दोस्त पर हत्या करने का आरोप. आरोपी ट्रेन से इधर-उधर घूम रहा था. पुलिस ने पकड़ा तो गुनाह कबूल किया.

12 जून को हत्या हुई
आजतक से जुड़े वसंत मोरे की खबर के मुताबिक 26 साल की दर्शना दत्तू पवार और राहुल हंडोरे दोनों महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग (MPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दर्शना मूल रूप से अहमदनगर जिले के कोपरगांव इलाके की रहने वाली थी. MPSC की तैयारी के लिए भी वो कुछ दिन पुणे रही थी. फिर गांव जाकर सेल्फ स्टडी करने लगी. MPSC के एग्जाम में दर्शना की तीसरी रैंक आई. और उसका चयन वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर हो गया था. जिसके बाद से उसने राहुल से दूरी बना ली थी. राहुल पुणे में ही रहता था और एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ फ़ूड डिलीवरी भी करता था.
इधर दर्शना की सफलता पर पुणे की एक अकादमी ने सम्मान समारोह आयोजित किया था. 9 जून को इस कार्यक्रम के लिए दर्शना पुणे आई थी. और यहां अपने एक दोस्त के यहां रह रही थी. 12 जून को उसने अपनी सहेली को बताया था कि वह ट्रैकिंग के लिए सिंहगढ़ किले जा रही है. इसके बाद दर्शना का फ़ोन बंद हो गया. घर वालों ने तीन दिन दर्शना की खोजबीन की और सिंहगढ़ रोड थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस दौरान राहुल भी अपने घर से गायब था. उसके घरवालों ने भी मालवाड़ी थाने में राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने तलाश की तो उसे दोनों की आख़िरी लोकेशन राजगढ़ किले के पास मिली. और इसके बाद 18 जून को वेल्हा इलाके की पुलिस को किले की तलहटी में क्षत-विक्षत हालत में दर्शना का शव मिला. ये भी खुलासा हुआ कि शव को जानवरों ने नोचा है.
इस बीच CCTV में दर्शना और राहुल की कैद हुई तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी. इसमें दोनों मोटरसाइकल पर सवार हैं. इसी के बाद पुलिस की पांच टीमें बनाकर राहुल की तलाश शुरू की गई.
पुलिस से बचने के लिए ट्रेन में सफ़र कर रहा था
मुंबई तक की एक खबर के मुताबिक, आरोपी राहुल दर्शना की हत्या के रोज यानी 12 जून से ही फरार था. इस दौरान वो लगातार ट्रेन से सफ़र कर रहा था. वो पश्चिम-बंगाल और महाराष्ट्र की कई जगहों पर गया. और बुधवार, 21 जून को पुलिस ने उसे मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
पुणे ग्रामीण एसपी अंकित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कुछ पत्थरों पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस ने दर्शना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने राहुल हंडोरे पर IPC की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया था. और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
दर्शना के मामा और आरोपी राहुल के घर एक-दूसरे के सामने थे. इसलिए दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे. उनके बीच प्रेम-प्रसंग था या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन राहुल ने ये कहा है कि वो दर्शना से शादी करना चाहता था लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया था. पुलिस, राहुल को कोर्ट में पेश कर उसकी हिरासत की मांग करेगी. जिसके बाद पूछताछ में कई चीजें और साफ़ होने की संभावना है.
वीडियो: मुंबई अटैक के आरोपी साजिद मीर पर चीन को भारत ने सरेआम लताड़ दिया