पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शकील अहमद ने राहुल गांधी को ऐसा नेता बताया है जो मजबूत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में असुरक्षित यानी 'इनसिक्योर' महसूस करते हैं.
'वो बहुत डरपोक हैं, मजबूत नेताओं को आगे नहीं बढ़ाते... ', शकील अहमद ने राहुल गांधी पर निकाली भड़ास
शकील अहमद कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं. वो केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस के महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है.


न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में शकील अहमद कहते हैं कि कांग्रेस में जो भी नेता बड़े पदों पर हैं, वो बाहर से आए हैं. ऐसा राहुल गांधी ने जान बूझकर किया है जिससे कि उन्हें जब खतरा महसूस हो, तब वो उसे उखाड़ कर फेंक सकें. मूल कांग्रेसी के साथ ऐसा करना मुश्किल होता है. शकील अहमद ने ये भी कहा कि राहुल गांधी एक डरपोक और इनसिक्योर नेता हैं, वो पार्टी में मजबूत कांग्रेसी नहीं चाहते, ऐसे लोगों को चाहते हैं जिन्हें आसानी से पार्टी से निकाल सकें. वो सिर्फ उन्हीं युवा नेताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, जो उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं और जिनके पास कोई जमीनी समझ नहीं है.
शकील अहमद बोले-
'इनसिक्योर को हिंदी में डरपोक कहेंगे, ये शब्द बोलते अच्छा तो नहीं लगता, लेकिन कहना तो पड़ेगा, क्योंकि मुझे उनके बारे में ऐसा ही लगता है.'
शकील अहमद कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं. वो केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस के महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. शकील अहमद बिहार से ही तीन दफा विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं. एसआईआर (SIR) मुद्दे को लेकर भी उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका यह मुद्दा पूरी तरह से फेल हो चुका है और मुस्लिम समाज भी राहुल गांधी के आरोपों से सहमत नहीं है.
उन्होंने यह दावा भी किया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता मुस्लिम नेताओं और मुसलमानों के साथ तस्वीर खिंचवाने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू वोट बैंक खिसकने का भय रहता है. राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर टिप्पणी करते हुए शकील अहमद ने कहा,
अगर कोच खुद बल्लेबाजी करने लगे तो टीम अच्छी बैटिंग नहीं कर पाएगी.
शकील अहमद के इन बयानों के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के भीतर की हकीकत अब सार्वजनिक हो रही है और राहुल गांधी के नेतृत्व पर उनकी ही पार्टी के नेता सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शकील अहमद के बयान पर कहा,
कांग्रेस के भीतर की सच्चाई अब खुलकर सामने आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने राहुल गांधी को एक इनसिक्योर नेता बताया है. उन्होंने राहुल गांधी को डरपोक करार दिया और कहा कि राहुल कांग्रेस में मजबूत नेताओं को पसंद नहीं करते. शकील अहमद के मुताबिक, जो नेता अपनी सोच और जमीन से जुड़ाव के कारण पार्टी में मजबूत होते हैं, वे राहुल गांधी को असहज करते हैं.
मालवीय ने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस लगातार अपने ही नेताओं को कमजोर करती रही है और जमीनी नेतृत्व को आगे बढ़ने नहीं दिया गया. यह बयान सिर्फ़ एक व्यक्ति की राय नहीं है, बल्कि कांग्रेस के भीतर वर्षों से चला आ रहा नेतृत्व संकट और असहिष्णुता का खुला संकेत है.
वीडियो: राजधानी: क्या नीतीश कुमार बिहार में राहुल गांधी के साथ खेल करने वाले हैं?













.webp?width=275)

.webp?width=120)
.webp?width=120)

