The Lallantop

टूटे साइड मिरर को फिक्स करने का गजब जुगाड़, तस्वीर देख सलाम ठोकेंगे कार मालिक

जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
post-main-image
कार मालिक ने टूटे हुए मिरर की जगह एक प्लास्टिक का कांच लगा रखा है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर आए दिन तिकड़मबाज लोगों के वीडियोज (Social Media Viral Videos) देखने को मिल जाते हैं. ऐसे वीडियो, जिन्हें देखते ही मुंह से बस यही निकलता है कि 'कितने तेजस्वी लोग हैं.' ‘जुगाड़ तकनीक’ यहां एक विषय बना देना चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने अपना खुराफाती दिमाग लगाकर कुछ ऐसा कर दिया कि लोग देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि एक कार का साइड मिरर टूट गया है. इसके बाद जुगाड़ के रूप में कार के टूटे हुए मिरर की जगह एक प्लास्टिक का कांच लगा रखा है, जिसका आप घर में अलग-अलग कामों में इस्तेमाल करते हैं. छोटू वाला मिरर. इसे साइड मिरर की जगह चिपका दिया गया है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jibran jazzy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक इलेक्ट्रिक कार को ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा देखा जा सकता है. वीडियो पर लिखा है- एपिक मोमेंट.

Advertisement

वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने मजेदार कॉमेन्ट किए हैं. एक यूजर ने लिख दिया कि इंडिया इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स यानी भारत नौसिखियों के लिए नहीं है. 

गोविंद नाम के एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

“वो मिरर कुछ ज्यादा ही महंगा था. इसलिए लगा दिया.”

 

शाहिक नाम के यूजर ने लिखा,

"मज़ेदार फैक्ट: कार EMI पर लाई जा सकती है लेकिन मिरर नहीं."

 

सिद्धू नाम के यूजर ने लिखा,

"भाई हैकर है."

वीडियो को अब तक 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स इस पर कॉमेंट्स कर रहे हैं. आपका इस जुगाड़ पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं.

ये भी पढ़ें- जुगाड़ विज्ञान में भारत को टक्कर दे रहे बांग्लादेशी, सड़क पर 'रिक्शा ट्रेन' दौड़ा कर वायरल हो गए

वीडियो: सोशल लिस्ट: 90 साल के शादीलाल मेट्रो में खोए, वायरल कहानी में ये पेच है

Advertisement