क्रिसमस की पूर्व संध्या पर असम के नलबाड़ी जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेंट मैरीज इंग्लिश स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की. वहां बेचे जा रहे सामान को भी नष्ट कर दिया. असम के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं. कई जगह 'जय श्री राम' और 'जय हिंदू राष्ट्र' जैसे नारे भी लगाए गए.
क्रिसमस पर असम के स्कूल में बजरंग दल ने तोड़फोड़ की, छत्तीसगढ़ में मॉल के अंदर उपद्रव
छत्तीसगढ़ में भीड़ लाठियां लेकर रायपुर के मैग्नेटो मॉल में घुस आई और जमकर हंगामा किया.


इंडियन एक्सप्रेस से जुड़ी सुक्रिता बारुआ की रिपोर्ट के मुताबिक नलबाड़ी के SSP बिबेकानंद दास ने घटना को लेकर बताया,
“स्कूल में हुई घटना के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के एक बाजार में स्थित दुकान पर भी गए, जहां सैंटा कैप और मास्क जैसी चीजें बिक रही थीं, उन्हें जला दिया. इस समूह में लगभग नौ लोग थे.”
बॉन्गाइगांव डायोसीस के फादर जेम्स वडकेइल ने बताया कि स्कूल विंटर वेकेशन में वजह से खाली था. उन्होंने बताया,
“करीब 3 बजे कुछ लोगों का एक ग्रुप स्कूल में प्रिंसिपल को ढूंढते हुए आया, लेकिन वो वहां नहीं थे. इसके बाद उन्होंने स्कूल में घूमकर जन्म कुटी (नेटिविटी क्रिब) और बाकी सभी क्रिसमस सजावट को तोड़-फोड़ दिया. एडमिशन के लिए लगाया गया बड़ा बैनर भी उन्होंने नष्ट कर दिया. उन्होंने सजावट को खोलकर जला दिया और नारे लगाते रहे.”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग बजरंग दल के नारे लगा रहे थे. साथ ही ‘जय श्री राम’ और ‘जय हिंदू राष्ट्र’ जैसे नारे भी लगाए गए. गुरुवार, 25 दिसंबर की शाम तक पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन पर आपराधिक अतिक्रमण, आग या चोट पहुंचाकर शरारत, और आपराधिक धमकी जैसे आरोप लगाए गए हैं.
नलबाड़ी जिला प्रशासन के बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में VHP के जिला सचिव भास्कर डेका, जिला उपाध्यक्ष मनश ज्योति पाटगिरी, सहायक सचिव बिजू दत्ता और बजरंग दल के जिला संयोजक नयन तालुकदार शामिल थे.
छत्तीसगढ़ में बंद बुलाया थाबुधवार, 24 दिसंबर के दिन छत्तीसगढ़ में भी कुछ लोग लाठियां लेकर रायपुर के मैग्नेटो मॉल में घुस गए, और क्रिसमस की सजावट व इंस्टॉलेशन्स को तोड़-फोड़ दिया. सर्व हिंदू समाज ने कथित धार्मिक रूपांतरण (धर्म परिवर्तन) के विरोध में बुधवार को पूरे दिन का ‘छत्तीसगढ़ बंद’ बुलाया था. मॉल के एक कर्मचारी ने बताया कि, “80-90 लोग अंदर घुसे” और जमकर उपद्रव मचाया. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है.
दिल्ली में महिलाओं को किया परेशानदिल्ली के लाजपत नगर में सोमवार, 22 दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें सैंटा क्लॉज की टोपी पहने कुछ महिलाओं को बजरंग दल के सदस्यों द्वारा परेशान किया जा रहा था. वीडियो में कुछ लोग उन महिलाओं पर धार्मिक प्रचार (proselytisation) करने का आरोप लगा रहे हैं, और उन्हें वहां से जाने के लिए कहते हैं. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है.
पुलिस के मुताबिक ये घटना सिर्फ एक छोटी-मोटी नोंक-झोंक थी, जो दो-चार लोगों के बीच हुई. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा कि मामला मौके पर ही दोनों पक्षों ने आपसी समझदारी से सुलझा लिया था.
मध्य प्रदेश में दो घटनाएं हुईंमध्य प्रदेश के जबलपुर में क्रिसमस से ठीक पहले दो चर्चों में विवादास्पद घटनाएं हुईं. पहली घटना शनिवार, 20 दिसंबर को कटंगा क्षेत्र में हुई. जहां भाजपा की जबलपुर जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव पर एक दृष्टिहीन महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा. आरोप है कि उन्होंने दावा किया था कि वहां बच्चों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस घटना का भी वीडियो वायरल हुआ था. दृष्टिहीन महिला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
"मैं सिर्फ क्रिसमस मनाने आई थी, इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने अपना धर्म बदल लिया है."
पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन जबलपुर भाजपा यूनिट ने अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. महानगर अध्यक्ष राकेश सोनकर ने कहा कि उन्हें 7 दिनों के अंदर अपनी हरकत का स्पष्टीकरण देना होगा.
वहीं, दूसरी घटना रविवार, 21 दिसंबर की सुबह मधोटल क्षेत्र के एक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान हुई, जब हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों ने वहां हंगामा किया. उन्होंने दावा किया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोग आए हैं और धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि 15-20 लोग जबरन चर्च में घुसे, "जय श्री राम" के नारे लगाए और प्रार्थना के दौरान हंगामा मचाया. पुलिस ने कहा कि उपद्रव करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्रिसमस पर छत्तीसगढ़ और बरेली में हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन है?













.webp)

.webp)
.webp)


.webp)
.webp)