The Lallantop

भंग होगी महाराष्ट्र विधानसभा? संजय राउत ने दिए संकेत

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है

Advertisement
post-main-image
शिवसेना सांसद संजय राउत (फाइल फोटो- पीटीआई)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना (Shiv Sena) ने विधानसभा भंग होने का संकेत दिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्विटर पर बताया कि महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात विधानसभा भंग होने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

Advertisement

संजय राउत ने ये घोषणा तब की है जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव सरकार के गिरने की आशंका जताई जा रही है. शिंदे ने दावा किया कि गुवाहाटी में 40 विधायक मौजूद हैं.

अगर विधानसभा भंग होती है तो राज्य में दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे. मुख्यमंत्री के अनुरोध पर राज्यपाल विधानसभा को भंग कर सकते हैं. अगर राज्यपाल अनुरोध को स्वीकार नहीं करते हैं तो सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा जा सकता है.

Advertisement

BJP का संजय राउत को जवाब 

उधर, महाराष्ट्र बीजेपी की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने संजय राउत के ट्वीट पर कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव होने की स्थिति में अपने फैसले लेंगे. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, 

"वो (संजय राउत) सर्वज्ञानी हैं, इस सरकार को यहां तक लाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है. जिस प्रकार से अभी माहौल बना हुआ है, उससे आने वाले कुछ घंटों में तस्वीरें साफ हो जाएंगी. जैसी स्थिति आएगी, हमारे नेता वैसे फैसले लेंगे."

Advertisement
एकनाथ शिंदे पर अब क्या बोले संजय राउत

इससे पहले संजय राउत ने बुधवार, 22 जून की सुबह कहा था कि अभी तक सब ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे से पार्टी की बातचीत चल रही है. राउत ने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? महाराष्ट्र की सत्ता जाएगी. लेकिन पार्टी की गरिमा बरकरार रहेगी.

उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर आजतक से कहा कहा, 

"सुबह भी मैंने उनसे (एकनाथ शिंदे से) बात की है. कोई परेशानी नहीं है. एकनाथ शिंदे हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं. कई सालों से हम एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उनके लिए पार्टी छोड़ना आसान नहीं है और हमारे लिए भी उनको छोड़ना आसान नहीं है.”

बता दें कि बुधवार तड़के एकनाथ शिंदे सभी बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए. शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ कुल 40 विधायक हैं, इनमें शिवसेना के 33 विधायक हैं.

Advertisement