राजस्थान के शिक्षा मंत्री (Rajasthan Education Minister) मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा है कि किताबों में अकबर (Akbar) के बारे में नहीं पढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,
राजस्थान के शिक्षा मंत्री का मुगलों पर बयान, कहा- 'सुंदर लड़कियों को उठाकर ले जाता था, अकबर बलात्कारी था'
BJP नेता और Rajasthan की Bhajaanlal Sharma सरकार में शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने कहा है कि किताबों में मुगल बादशाह Akbar के बारे में नहीं पढ़ाया जाना चाहिए.

"अकबर बलात्कारी था. वो लड़कियों को उठाकर ले जाता था. इसलिए किताबों में उसे नहीं पढ़ाना चाहिए."
इंडिया टुडे से जुड़े दिनेश बोहरा की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री ने कहा,
"अकबर बिल्कुल भी महान नहीं था. वो एक आक्रांता था जो मीना बाजार लगाकर सुंदर महिलाओं और लड़कियों को उठाकर ले जाता था. और उनके साथ दुष्कर्म करता था. ऐसे बलात्कारियों को किताबों में पढ़ाए जाने की कोई जरूरत नहीं है."
मदन दिलावर ने कहा कि जिन लोगों ने अकबर के बारे में किताबों में लिखा है उनकी मानसिकता गुलामी की रही होगी. उन्होंने आगे कहा,
"अकबर कभी महान नहीं हो सकता क्योंकि वो दुष्कर्मी था और एक दुष्कर्मी कभी महान नहीं हो सकता है. जिन लोगों ने पहले किताबें लिखी हैं, उनकी मानसिकता गुलामी की रही होगी. इसलिए उन्होंने अकबर को सिलेबस में शामिल कर दिया."
ये भी पढ़ें: अकबर शेर-शेरनी सीता विवाद अभी भी न निपटा, इस सरकार ने तो IFS अफसर की नौकरी ले ली, क्यों?
उन्होंने कहा,
"मैं सभी की समीक्षा करा रहा हूं. इसके लिए एक कमेटी बना रहा हूं. यह कमेटी जानकारी देगी कि किस जगह पर इतिहास को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है."
इससे पहले दिलावर ने स्कूलों के ड्रेस कोड को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था,
“स्कूलों में ड्रेस कोड निश्चित है, उसे ही पहन कर आना है. जो इन आदेशों को नहीं मानेगा तो सरकार को आदेश मनवाने भी आते हैं.”
उन्होंने आगे कहा,
"स्कूलों से शिकायतें आ रही हैं. कोई मुंह ढककर तो कोई घूंघट निकालकर स्कूल जा रहे हैं. कल कोई हनुमानजी बनकर चले आएंगे तो."
मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल ड्रेस को लेकर पहले ही स्थाई ऑर्डर है. ये ऑर्डर पहले वाली सरकार में भी थे और अब भी वही हैं. उन्होंने कहा कि जो ड्रेस कोड लागू है, स्कूल में उसे ही पहन कर आना है.
मदन दिलावर राजस्थान के भाजपा नेता हैं. और भजलाल शर्मा सरकार में मंत्री हैं.
वीडियो: 'जय श्री राम' और 'अल्लाह हू अकबर' बोलने पर मोहम्मद शमी की क्या राय है?