The Lallantop

गोतस्करी के शक में बेटे की पीटकर हत्या, घरवालों के ये सवाल सोचने पर मजबूर कर देंगे!

महाराष्ट्र के नासिक में 8 जून को पशु तस्करी के शक में 23 साल के लुकमान अंसारी की हत्या कर दी गई. लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गई. दो दिन बाद युवक का शव इगतपुरी में एक खाई से मिला. मर्डर के पीछे बजरंग दल के कुछ लोगों का हाथ सामने आया.

Advertisement
post-main-image
लुकमान अंसारी के घरवालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. (फोटो: आजतक)

महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में 8 जून को पशु तस्करी के शक में 23 साल के लुकमान अंसारी (Lukman Ansari) की हत्या कर दी गई. लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गई. दो दिन बाद युवक का शव इगतपुरी में एक खाई से मिला. मर्डर के पीछे बजरंग दल के कुछ लोगों का हाथ सामने आया. मृतक के परिवार ने घटना में शामिल आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लुकमान के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत कहा कि अगर उनके बेटे ने कुछ गलत किया था तो यह पुलिस का काम है कि वो मामले की जांच करे और उसे सजा दे. उन्होंने पूछा कि राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों को ये अधिकार किसने दिया कि वो मेरे बेटे को सजा दें?

मामले में इगतपुर पुलिस ने 11 जून को छह लोगों को अरेस्ट किया था. उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज हुआ है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों में घोटी निवासी प्रदीप अडोले उर्फ ​​पप्पू, भगत, चेतन सोमावने, विजय भागाडे, रूपेश जोशी और शेखर गायकवाड़ शामिल हैं. वो सभी बजरंग दल के सदस्य हैं.

Advertisement

आजतक से जुड़े अभिजीत करांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पप्पू अडोले ने अपनी गाड़ी पर लिखवाया है कि वो बजरंग दल का जिलाध्यक्ष है.

8 जून को क्या-क्या हुआ?

रिपोर्ट के मुताबिक, उस दिन लुकमान एक महिला से दो गाय, एक बैल और एक बछड़ा खरीदकर दो लोगों के साथ शाहपुर से पड़घा लौट रहा था. विहिगांव के पास बजरंग के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें कथित रूप से रोका और उनके साथ मारपीट की. लुकमान का एक साथी वहां से भाग निकला. दूसरा साथी पद्दी घायल हुआ. दो दिन बाद लुकमान का शव मिला.

मृतक के पिता सुलेमान अंसारी ने पहले आजतक को बताया था कि 8 जून को आरोपी पप्पू उनके बेटे को गाड़ी में बिठाकर काम पर ले गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पद्दी और लुकमान के खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण एक्ट से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

वीडियो: MP में गोहत्या के शक में दो व्यक्तियों की बर्बर तरीके से पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया

Advertisement