The Lallantop

लखनऊ: सोसायटी के गार्ड की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पूछताछ करने पर गिराकर मारा

वीडियो में पांच आरोपी गार्ड को घेरकर पीटते हुए दिख रहे हैं. गार्ड को गंभीर चोटें भी आई हैं.

Advertisement
post-main-image
गार्ड की पिटाई के समय का सीसीटीवी फुटेज. पीली शर्ट में आरोपी सचिन. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का गोमती नगर इलाका. यहां की एक सोसायटी में तैनात गार्ड को कुछ लोगों ने घेरकर खूब पीटा. घटना में गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गार्ड के साथ पिटाई का ये मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विभूति खंड 3 इलाके का है. इलाके में बनी पंचशील सोसायटी में गार्ड की तैनाती थी. सोसायटी में किराए पर रहने वाले वैभव कांत और राहुल नाम के आरोपियों ने गार्ड के साथ बदसलूकी की. उन्होंने 17 अगस्त की दरमियानी रात गार्ड को जमकर पीटा. लल्लनटॉप से बात करते हुए सोसायटी के रहने वाले एक शख्स ने नाम न बताने पर बताया,

“गार्ड रोज के अपने काम की तरह सोसायटी में आने-जाने वाले लोगों से उनकी डिटेल्स मांगते हैं. वो हमसे भी सारी जानकारी पूछते हैं. वैभव कांत और राहुल नाम के युवक के फ्लैट पर कोई न कोई आता रहता था. गार्ड उनकी एंट्री के लिए उनसे डिटेल्स पूछता था. कुछ दिन पहले गार्ड के पूछे जाने पर दोनों ने गार्ड से बहस की. उसके साथ गाली-गलौज भी की. 17 तारीख की रात डिटेल्स मांगने पर उन्होंने गार्ड को घेर कर मारा. हमने उन्हें समझाने की भी कोशिश की. पर वो गार्ड को पीटते रहे.”

Advertisement
जमीन पर गिराकर पीटा

घटना के वीडियो का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. 2 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चार-पांच आरोपी गार्ड को जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं. हाफ पैंट पहने एक आरोपी गार्ड को लातों से जमीन पर गिराकर पीटता हुआ दिख रहा है. आरोपी को उसके साथी रोकते भी हैं, पर वो फिर से गार्ड को मारना जारी रखता है. कुछ देर बाद एक और आरोपी हाथ में कुछ लिए आता है, और गार्ड को फिर से मारने लगता है. घटना का वीडियो यहां देखिए.

पुलिस ने की कार्रवाई

मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. मल्हौर थानाध्यक्ष ने लल्लनटॉप से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि गार्ड से पिटाई करने के मामले में आरोपी सचिन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक गार्ड की हालत ठीक बताई जा रही है.

Advertisement

(ये भी पढ़ें: UP: राजभवन के सामने महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया, अखिलेश बोले- ‘बुलडोजर जरूरी एंबुलेंस नहीं’)

वीडियो: 19 साल पहले पाकिस्तान से लखनऊ आ गई थी उजमा, 2019 FIR भी हुई, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement