The Lallantop

प्रोफेसर ने मजबूर किया - LPU के छात्र ने अपनी मौत के पहले लगाए भयानक आरोप!

छात्र की मौत के बाद यूनिवर्सिटी के दूसरे स्टूडेंट्स गुस्से में हैं.

Advertisement
post-main-image
LPU के बाहर की तस्वीर. (आजतक)

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU). पंजाब के जालंधर स्थित देश की एक जानी-मानी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. बीती 20 सितंबर को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक छात्र अगुन ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से यूनिवर्सिटी के छात्र भड़के हुए हैं. उन्होंने कैंपस में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वजह है अगुन का आखिर खत. छात्र की मौत के बाद यूनिवर्सिटी पहुंची पुलिस को उसके पास से नोट मिला था. नोट में अगुन ने जो लिखा, उसने उसके परिवार, करीबी लोगों और दोस्तों को हैरान कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अगुन केरल के रहने वाले थे. वो LPU में बैचलर ऑफ डिजाइन की पढ़ाई कर रहे थे. दी ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने सुसाइड नोट में अगुन ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को जिम्मेदार ठहराया है. इस प्रोफेसर का नाम प्रसाद कृष्णा है. अगुन ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा ने उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) छोड़ने पर मजबूर किया था. छात्र ने लिखा है कि इसके लिए प्रोफेसर ने उसे भावनात्मक रूप से मैनिपुलेट किया.

नोट में अगुन ने प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा पर आरोप लगाए. कहा कि प्रोफेसर ने उन्हें NIT छोड़ने के लिए भावनात्मक रूप से मैनिपुलेट किया. कहा कि NIT छोड़ने के फैसले पर उन्हें पछतावा है.

Advertisement
पहले NIT में की पढ़ाई

रिपोर्ट के मुताबिक अगुन पहले केरल के कोझीकोड स्थित NIT में पढ़ाई करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने इंस्टिट्यूट छोड़ दिया था. बीते 20 सितंबर को उनकी मौत के बाद किसी को अंदाजा नहीं था कि अगुन ने ऐसा कदम क्यों उठाया. मीडिया से बातचीत में कॉलेज के छात्रों ने किसी तरह की रैगिंग से इनकार किया था. बाद में जानकारी सामने आई तो पता चला कि प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा को छात्र अपनी हालत के लिए दोषी मान रहा था.

पुलिस ने कहा कि छात्र के आरोप के आधार पर ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से संयम बरतने और किसी तरह की अफवाह में ना आने की अपील की है.

कानपुर में ऑटो ड्राइवर ने 22 हजार के चालान से परेशान होकर की आत्महत्या

Advertisement

Advertisement