The Lallantop

खुद को यीशु मसीह बताता था, लोग बोले- 'सूली पर चढ़ाओ पता चल जाएगा', बंदा तब से थाने में बैठा है

लोगों ने यीशु मसीह की तरह सूली पर चढ़ाने की तैयारी की, बंदा थाने रुका जाके

Advertisement
post-main-image
मुश्किल में फंसा खुद को यीशु बताने वाला शख्स (फोटो- ट्विटर)

एक शख्स कई सालों से दावा कर रहा है कि वो यीशु मसीह है. ये बात सच है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए लोगों ने अनोखा तरीका निकाल लिया (Self-proclaimed Jesus Christ Crucifixion). खबर है कि शख्स को सूली पर चढ़ाने की तैयारी की जा रही है. अगर उसका दावा सही होगा तो यीशु मसीह की तरह वो भी तीसरे दिन दोबारा जीवित हो जाएगा. बताते हैं कि इस शख्स को जैसे ही ये खबर मिली वो मरने के डर से पुलिस के पास पहुंच गया. और बचाने की गुहार लगाने लगा.  

Advertisement

ये घटना अफ़्रीकी देश केन्या की है. वहां टनज़रीन शहर के बंगोमा में रहता है एलियुड सिमियू. वही इंसान जो खुद को यीशु मसीह बताता है.

जैसे हिंदू धर्म में भगवानों की पूजा होती है उसी तरह ईसाई धर्म के लोग जीसस क्राइस्ट या यीशु मसीह को मानते हैं. वही जीसस जिन्हें सूली पर चढ़ाया गया था. मान्यता है सूली पर चढ़ाने के तीसरे दिन यीशु मसीह दोबारा जीवित हुए थे. अब उस दिन को ईस्टर डे के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ये दिन 9 अप्रैल को पड़ रहा है. जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है, एलियुड की परेशानी बढ़ती जा रही हैं.

Advertisement

ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. एक यूजर ने ट्वीट में लिखा-

खुद को यीशु बताने वाले एलियुड ने दावा किया कि उसकी जान खतरे में है. क्योंकि ईस्टर का दिन नजदीक आ रहा है. कुछ लोगों को ये कहते हुए सुना गया कि एलियुड को ईस्टर के दौरान यीशु की तरह सूली पर चढ़ाया जाना चाहिए.

दूसरे ट्वीट में लिखा-

Advertisement

बंगोमा के निवासियों ने उसे आश्वासन दिया है कि अगर वो सच में मसीहा है तो वो तीसरे दिन फिर से जीवित होकर स्वर्ग में चला जाएगा और उसे बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए. एलियुड ने मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है.

इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा-

निश्चित रूप से हमें उसकी परीक्षा करनी चाहिए जैसे यीशु मसीह की परीक्षा हुई थी.

एक अन्य यूजर ने लिखा-

हम सच्चाई जानना चाहते हैं कि क्या वह सच्चा मसीहा है या नहीं.

कौन है एलियुड सिमियू?

अफ्रीकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलियुड का जन्म 1981 में हुआ था. बचपन में ही उसके माता-पिता की मौत हो गई. एलियुड ने बंगोमा के मुकुयू प्राइमरी स्कूल से पढ़ाई की. बाद में शख्स ने स्कूल छोड़ दिया और किसान बन गया.

20 साल की उम्र में एलियुड ने शादी की और उसके आठ बच्चे भी हैं. पड़ोसियों के मुताबकि, 2009 में पारिवारिक झगड़े के दौरान एलियुड के सिर में चोट लगी थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से ही वो खुद को यीशु बताता है. दावा करता है कि वो बाइबिल का असली यीशु है और उसके पास चमत्कार करने की शक्ति है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: I Love Manish Sisodia ट्रेंड के बीच बच्चों के नाम से कैसी चिट्ठियां वायरल होने लगीं?

Advertisement