The Lallantop

तो 24 जनवरी को आएगा कॉमेडी नाइट्स का लास्ट एपिसोड

ऐसा बताया आखिरी एपिसोड के गेस्ट अक्षय कुमार ने

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बीते दिनों पता चला कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल खत्म होने वाला है. कपिल ने खुद ही अनाउंस किया. लल्लन बड़ा उदास हुआ. फिर देखा आखिरी एपिसोड लीक हो गया है. तो एक अच्छे इंडियन कि तरह चोरी वाला शो देखा. आखिरी शो आना था 17 जनवरी को. पर जाने ये कपिल या फिर कलर्स चैनल का फैसला था कि पब्लिक को लास्ट एपिसोड कि जगह मिला बाबाजी का ठुल्लू. और शो के टाइम पर 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' नाम का शो टेलीकास्ट किया गया. लोगों को हवा भी नहीं लग पा रही है कि असल में मैटर क्या है. क्योंकि कपिल ने संडे यानी 17 जनवरी को खुद ही ट्वीट किया कि उनका लास्ट शो उसी दिन आएगा. kapil sharma tweet फिर शो नहीं आया. लल्लन कि तरह आप भी लीक हुआ वीडियो देखना चाहते हो तो ये रहा लिंक. सबने ऐसे आंसू बहाए. देखने वाले सब सेंटी हो गए. और हो भो क्यों न. घर-घर का फेवरेट शो रहा है कॉमेडी नाइट्स विद कपिल. https://www.youtube.com/watch?v=rB_lO7ud1O8 लेकिन फिर से आई गुड न्यूज. जब सुनील ग्रोवर यानी गुत्थी ने कहा कि शो 24 जनवरी को आ सकता है. अक्षय कुमार, जो इस शो के गेस्ट थे, ने ट्वीट कर के इसपर मुहर लगाईं. akshay kumar tweet

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement