The Lallantop

रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था परिवार, ट्रेन गुजर गई, कोई नहीं बचा

ग्राम प्रधान समेत गांव के और लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पति-पत्नी को सोशल मीडिया रील बनाने की आदत थी.

post-main-image
पति की उम्र 26, पत्नी की 24 और बच्चे की तीन साल थी. (ट्रेन की सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक परिवार के तीन लोग ट्रेन से टकरा कर मारे गए. मरने वालों में पति-पत्नी और उनका तीन साल का बच्चा शामिल है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक़, वो लोग रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे.

इंडिया टुडे के इनपुट्स के मुताबिक़, घटना बुधवार, 11 सितंबर की सुबह 11 बजे उमरिया गांव के पास घटी. मृतकों की पहचान हो गई है. मुहम्मद अहमद (उम्र, 26 साल), नाज़नीन (24 साल) और उनका तीन साल का बेटा अब्दुल्लाह. ये तीनों ही सीतापुर ज़िले के शेख़ टोला, लहरपुर में रहते थे. हरगांव के पास क्योटी गांव में एक मेले के लिए आए थे.

ये भी पढ़ें - रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील बनाते हुए भूल गई वहां ट्रेन भी आती है, चपेट में आकर छात्रा की मौत

पुलिस की तरफ़ से आई जानकारी कहती है कि वो अपने बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. दरअसल, पुल के नीचे बाइक खड़ी करके वो सब क़रीब 50 मीटर तक ट्रैक पर चले गए. जब ​​वो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी लखनऊ से मैलानी जा रही एक ट्रेन आ गई. उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जब दिया, बचने के लिए भागने की कोशिश की, तब तक देर हो चुकी थी. जो लोग आस-पास थे, उन्होंने भी चेताया. मगर.. 

ट्रेन की टक्कर से परिवार की मौक़े पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद इलाक़े में अफ़रा-तफ़री मच गई. 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस को ग्राम प्रधान की ओर से घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक टीम मौक़े पर निरीक्षण के लिए भेजा गया. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है.

ग्राम प्रधान समेत गांव के और लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दोनों को सोशल मीडिया पर रील बनाने की आदत थी. हादसे की ख़बर फैलने के बाद इलाक़े में मातम पसर गया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट : कॉमेडियन महीप सिंह वायरल हैं, लोगों ने ‘मम्मी कैसी हैं’ वाले जोक पर खूब रील्स बनाई