The Lallantop

कुमार सानू के बेटे ये किस बवाल में फंस गए, सामने आकर सफाई देनी पड़ी

अब ये मत कहिएगा कि नाम में क्या रखा है?

Advertisement
post-main-image
कुमार सानू और उनके बेटे जान कुमार सानू. फोटो-इंस्टाग्राम
कुमार सानू. 90 के दशक के वो बॉलीवुड सिंगर, जिनका गाना आज भी प्यार करने वालों का नेशनल एंथम है. कुमार सानू भले ही लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर हों, मगर उनके बेटे जान कुमार सानू का नाम चर्चा में है. जान कुमार के नाम को लेकर सोशल मीडिया में ऐसा बवाल मच गया है कि सफाई देने के लिए उन्हें खुद सामने आना पड़ा. सोशल मीडिया पर हवा उड़ी कि कुमार सानू के बेटे का नाम 'कुमार जानू' है. ये चर्चा तब हुई, जब ट्विटर पर एक बंदे ने लिखा कि गूगल पर कुमार सानू के बेटे का नाम कुमार जानू बताया जा रहा है. अब इस गलत नाम को लेकर खूब मीम्स बने. अपना सही नाम को बताने के लिए जान कुमार को खुद आगे आना पड़ा. कहां से निकली बात ट्विटर पर कुछ दिनों पहले अक्षर पाठक नाम के एक यूज़र ने कुमार सानू के बेटे के नाम को लेकर ट्वीट किया. अक्षर ने ट्वीट किया-
पहले मुझे पता चला था कि बप्पी लहरी के बेटे का नाम बप्पा लहरी है. मुझे ऐसा लगा कि इसे अब कोई बीट नहीं कर सकता, मगर आज मुझे पता चला कि कुमार सानू के बेटे का नाम कुमार जानू है.
इस ट्वीट पर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने रिप्लाई किया-
भाई मेरे, मैं कुमार सानू का बेटा हूं और मेरा नाम जान कुमार सानू है, मीम मत बना दो यार.
 
update: @jaankumarsanu pic.twitter.com/X8rlRgPPLn
— Akshar (@AksharPathak) September 15, 2020   Kumar Sanu 2 इसके बाद अक्षर पाठक ने लिखा-
क्या आप ये कहना चाह रहे हैं कि गूगल झूठ बोल रहा है? और आप प्लीज़ अपने डैड से कहना, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.
जान कुमार सानू ने जवाब दिया-
बिल्कुल भाई, मैं आपका मैसेज पहुंचा दूंगा. और हां, मैं कोशिश कर रहा हूं कि गूगल तक पंहुचूं और अपना नाम सही करवाऊं, क्योंकि गीता पे हाथ रखके कहता हूं कि मैं कुमार जानू नहीं हूं.
जान कुमार सानू को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सारे मीम्स बने. हालांकि अब गूगल पर उनका नाम सही दिख रहा है. बता दें कि जान कुमार सानू, कुमार सानू के बड़े बेटे हैं. फिलहाल अपनी मां रीता के साथ रहते हैं. रीता और कुमार सानू में तलाक हो चुका है. मगर जान कुमार के करियर में उनके पिता कुमार सानू पूरी हेल्प कर रहे हैं. कुछ साल पहले जान कुमार ने पापा के गाने 'दिल मेरा चुराया क्यों...' का रीमिक्स गाना गाया था, जो ठीक-ठाक हिट हुआ. कुमार सानू ने दूसरी शादी की है

कुमार सानू की पहली वाइफ रीता से तलाक के बाद कुमार ने दूसरी शादी सलोनी से की थी. जिससे उन्हें एक बेटी है. नाम है अन्नाबेल. वहीं जान कुमार का निक नेम जिको है. खबर है कि इस बार वो बिग बॉस शो में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

वीडियो: उर्मिला ने कंगना के लिए जो बातें कही हैं, उसे सुनकर कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा!

Advertisement
Advertisement
Advertisement