The Lallantop

MMS कांड के बाद 'Kulhad Pizza' वाले सहज अरोड़ा पर कौन बना रहा 'सियासी दबाव'?

'कुल्हड़ पिज्जा' के मालिक सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी ने कप मे पिज्जा खिलाने का आइडिया निकाला था. उनका यह आइडिया काफ़ी फेमस भी हुआ. लेकिन कुछ दिनों से ये कपल अपने एक MMS की वजह से चर्चा में है.

post-main-image
सहज का कहना है कि MMS से जुड़े मामले को निपटाने के लिए उन्हें राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है. (फ़ोटो/Instagram@sehaj_arora_)

'कुल्हड़ पिज्जा' (Kulhad Pizza) के मालिक सहज अरोड़ा (Sehaj Arora Instagram Post) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट कपल के वायरल हुए MMS से जुड़ा हुआ है. पोस्ट में सहज अरोड़ा ने दावा किया कि MMS से जुड़े मामले को निपटाने के लिए उन्हें राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

कुल्हड़ पिज्जा वाले ने पोस्ट में क्या लिखा?

'कुल्हड़ पिज्जा' के मालिक सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी ने कप मे पिज्जा खिलाने का आइडिया निकाला था. उनका यह आइडिया काफ़ी फेमस भी हुआ. लेकिन कुछ दिनों से ये कपल अपने एक MMS की वजह से चर्चा में है. इसी कड़ी में 26 सितंबर को जनता और मीडिया से अपील करते हुए सहज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 

"मुझ में और मेरी पत्नी में बार-बार इंटरव्यू देने और वीडियो बनाने की हिम्मत नहीं है. किसी के भी द्वारा दिए गए फर्जी बयान और सबूतों से हमारी छवि खराब न करें. पुलिस अपना काम कर रही है. इस केस में राज़ीनामा करने के लिए हमारे ऊपर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है. जब हमने इनकार किया तो हमारे खिलाफ बयान दिए गए. मेरे पास भी सभी सबूत हैं. हमारे पास कोई राजनीतिक समर्थन नहीं है. इंटरनेट पर इन वीडियो को रोकने और न्याय पाने के लिए हमें आपके समर्थन की आवश्यकता है."  

वायरल वीडियो के पीछे किसका नाम लिया?

वीडियो वायरल होने के बाद सहज अरोड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे. सहज ने लाइव में यूट्यूबर करन दत्ता का नाम लिया और कहा कि करन ही इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं. भावुक होकर उन्होंने लोगों से वीडियो को फॉरवर्ड ना करने की विनती की. उन्होंने रोते हुए कहा कि जो महिला वीडियो को वायरल करने के आरोप में पकड़ी गई है, वो एक व्लॉगर के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. सहज ने अपने मोबाइल पर महिला का मेसेज भी दिखाया. इस मेसेज में कथित रूप से आरोपी महिला सहज से पैसों की डिमांड कर रही थी. सहज का कहना है कि उन्होंने महिला को पैसे देने की बजाय कानून का सहारा लिया और थाने में शिकायत की. उनके मुताबिक इसके बाद ही महिला ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए.

करन दत्ता का जवाब

उधर करन दत्ता ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने सहज के आरोपों का खंडन किया. करन ने कहा कि सहज कह रहे हैं कि वीडियो फेक है. और इसके बावजूद लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है. करन ने  कहा कि कोई भी इंसान इतना पैसा लगा कर आपका फेक वीडियो नहीं बनाएगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सहज के वीडियो नहीं चल रहे थे, इसलिए उन्होंने ही MMS बनाकर चर्चा में आने का प्लान बनाया. 

यह भी पढ़ें: 'कुल्हड़ पिज्जा' वाले सहज अरोड़ा का MMS वायरल, रोते हुए इस यूट्यूबर को बताया 'मास्टरमाइंड'

वीडियो: पिज़्ज़ा डिलिवरी बॉय ने तमिल एक्ट्रेस गायत्री साईं का नंबर एडल्ट ग्रुप में डाल दिया