The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kulhad Pizza Owner Accuses You...

'कुल्हड़ पिज्जा' वाले सहज अरोड़ा का MMS वायरल, रोते हुए इस यूट्यूबर को बताया 'मास्टरमाइंड'

यूट्यूबर Karan Dutta ने Sahaj Arora के आरोपों का जवाब भी दिया है.

Advertisement
Karan Dutta responds to allegations made by Kulhad Pizza owner Sahaj Arora
करन दत्ता ने दिया सहज के आरोपों का जवाब (तस्वीर - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
22 सितंबर 2023 (Published: 12:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जालंधर के मशहूर 'कुल्हड़ पिज्जा' (Kulhad Pizza) कपल का एक MMS वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर अब अलग-अलग मीम्स भी बन रहे हैं. सोशल मीडिया के आसपास भी भटकते होंगे, तो इस कपल को देखा ही होगा. लोग सोशल मीडिया से उनके पुराने वीडियो उठाकर उनके मीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. इन सबसे आहत होकर 'कुल्हड़ पिज्जा' के सहज अरोड़ा (Sahaj Arora) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए. उन्होंने एक यूट्यूबर को इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया. इस यूट्यूबर ने इन आरोपों का जवाब भी दिया है.

सहज ने यूट्यूबर करन दत्ता (Karan Dutta Vines) का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि करन ही इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं. सहज अरोड़ा इंस्टाग्राम पर लाइव आए. भावुक होकर उन्होंने लोगों से वीडियो को फॉरवर्ड ना करने की विनती की. उन्होंने रोते हुए कहा कि जो महिला वीडियो को वायरल करने के आरोप में पकड़ी गई है, वो एक व्लॉगर के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. सहज ने अपने मोबाइल पर महिला का मेसेज भी दिखाया. इस मेसेज में कथित रूप से आरोपी महिला सहज से पैसों की डिमांड कर रही थी. सहज ने महिला को पैसे देने की बजाय कानून का सहारा लिया और थाने में शिकायत की. उनके मुताबिक इसके बाद ही महिला ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए.

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले सोच लें, नहीं तो जेल हो जाएगी  

करन दत्ता का जवाब

उधर करन दत्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने सहज के आरोपों का खंडन किया. करन ने कहा कि सहज कह रहे हैं कि वीडियो फेक है. और इसके बावजूद लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है. कोई भी इंसान इतना पैसा लगा कर आपका फेक वीडियो नहीं बनाएगा. करन ने ये भी कहा है,

"सहज अरोड़ा का कोई भी वीडियो नहीं चल रहा था. उनका डाउन फॉल था, तो उन्होंने ये सब सुर्खियों में रहने के लिए और व्यूज़ के लिए किया है."

करन ने ये आरोप भी लगाया कि इस कॉन्ट्रोवर्सी से पहले कुल्हड़ पिज्जा को कोई प्रमोशन नहीं मिल रहा था. इससे सहज का काम बढ़ गया है. करन ने सहज से कोई भी पुख्ता सबूत पेश करने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सहज ऐसा नहीं करते हैं, तो वो हर दिन उनके ऊपर एक वीडियो बनाएंगे. 

करन का कहना है कि उनका 'Karandutta Vines' चैनल काफी फेमस है और इसलिए ही उन पर आरोप लगाया जा रहा है. सहज सिर्फ अपने व्यूज़ बढ़ाने के लिए ये सब कर रहे हैं.

करन ने साफ़ शब्दों में कहा कि अगली बार उन पर कोई वीडियो बनाने से पहले पुख्ता सबूत लेकर आएं. उन्होंने वीडियो में सहज से कहा कि उन्हें साफ कहना चाहिए कि उनसे गलती हुई है और वो वीडियो को डिलीट करना भूल गए या ऐसा कुछ भी कह सकते थे. लेकिन वह यह नहीं कह रहे. ऊपर से लोगों पर इल्जाम लगा रहे हैं और कह रहे है कि हम सही हैं, लोग गलत हैं.

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर आपकी प्राइवेसी के पहरेदारों को जानें, सेफ्टी बनी रहेगी

वीडियो: UP के DGP की सोशल मीडिया पर वायरल एडवाइज़री में कुछ ग़लत है क्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement