एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) है. कहा जा रहा है कि ये राजस्थान में कोटा (Kota) की एक कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute) का है. वीडियो में दिख रहा है कि यूनिफॉर्म पहने कई सारे छात्र 'जय श्री राम' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे हैं. सामने एक कमरे में कुछ मुस्लिम छात्र नमाज पढ़ रहे हैं.
नमाज पढ़ते छात्रों के सामने 'जय श्री राम' के नारे, वायरल वीडियो पर पुलिस ने क्या बताया?
वीडियो पर सोशल मीडिया वॉर छिड़ गया. मामले को लेकर कोचिंग इंस्टीट्यूट पर भी कई सवाल उठे.

कई यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर कर मामले पर टिप्पणी की. लोगों के बीच सोशल मीडिया वॉर छिड़ गया. मामले को लेकर इंस्टीट्यूट पर भी कई सवाल उठे.

इतना ही नहीं कई न्यूज वेबसाइटों पर भी वीडियो के साथ खबर छपी. दावा किया गया कि ये वीडियो कोटा की एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट का है.

कोटा सिटी पुलिस ने मामले का फैक्ट चेक करते हुए एक बयान में बताया है कि ये मामला तीन साल पुराना है. वीडियो भी तब का ही है. बताया कि उस वक्त इंस्टीट्यूट ने मामले पर कार्रवाई भी की थी. वायरल वीडियो शेयर करते हुए कोटा पुलिस ने ट्वीट किया,
ये वीडियो 2020 का है. अभी ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई है. उस समय इस पर संबंधित संस्था ने प्रभावी कार्रवाई की थी. पुलिस ऐसे घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखती है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान नहीं हैदराबाद की है वायरल कब्र, क्या सच में रेप के डर से लगा ताला?
पुलिस का ट्वीट सामने आने के बाद यूजर्स ने फेक खबर फैलाकर नफरत बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए कि 2020 में लॉकडाउन के चलते कोचिंग सेंटर बंद थे तो कौन सी कार्रवाई हुई. कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि पुलिस कोचिंग संस्थान को बचाने की कोशिश कर रही है. खैर, वीडियो पुराना है. घटना पुरानी है, ऐसे में वीडियो को शेयर कर भ्रम ना फैलाएं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: फैक्ट चैक और फेक न्यूज पर मोदी सरकार का ये फैसला विवादों में क्यों?